फातिमा सना शेख की 'धक धक' रिलीज के तुरंत बाद ऑनलाइन लीक, HD प्रिंट में उपलब्ध
बॉलीवुड अभिनेत्री फातिमा सना शेख पिछले कुछ वक्त से अपनी फिल्म 'धक धक' को लेकर चर्चा में हैं। लंबे इंतजार के बाद इस फिल्म ने आज (22 सितंबर) सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटा दिया है। फिल्म को समीक्षकों के अलावा दर्शकों की ओर से भी अच्छी प्रतिक्रियाएं मिल रही है, लेकिन अब जो खबर आ रही है उससे निर्माताओं को बड़ा झटका लगने वाला है। दरअसल, 'धक धक' रिलीज के तुरंत बाद ऑनलाइन लीक हो गई है।
तमिलरॉकर्स, फिल्मीजिला, टेलीग्राम जैसे साइट्स पर लीक हुई फिल्म
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म 'धक धक' मूवीरूल्ज, फिल्मीजिला, तमिल रॉकर्स, टेलीग्राम और 123मूवीज जैसी कई साइटों पर उपलब्ध है। इन साइटों से लोग इस फिल्म को मुफ्त में डाउनलोड कर रहे हैं। ऐसे में इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर असर पड़ सकता है। टिकट खिड़की पर 'धक धक' का सीधा मुकाबला शाहरुख खान की 'जवान', विवेक अग्निहोत्री की 'द वैक्सीन वॉर', भूमि पेडनेकर की 'थैंक यू फॉर कमिंग' और अक्षय कुमार की 'मिशन रानीगंज' से होने वाला है।
फिल्म में नजर आ रही हैं ये अभिनेत्रियां
फिल्म 'धक धक' में रत्ना पाठक शाह, दीया मिर्जा और संजना सांघी जैसी अभिनेत्रियां भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। तापसी पन्नू की आउटसाइडर्स फिल्म्स और वायाकॉम 18 स्टूडियोज ने BLM पिक्चर्स के साथ मिलकर इस फिल्म का निर्माण किया है। फिल्म 'धक धक' का निर्देशन तरुण डुडेजा द्वारा किया जा रहा है तो वहीं फिल्म की कहानी पारिजात जोशी ने लिखी है। 'धक धक' में 4 महिला बाइकर की एक एडवेंचर ट्रिप के सफर को दिखाया जा रहा है।