ऑनलाइन लीक हुई 'फास्ट एंड फ्यूरियसः हॉब्स एंड शॉ', यूट्यूब पर अपलोड हुई पूरी फिल्म
'फास्ट एंड फ्यूरियस' फ्रैंचाइजी की नई फिल्म 'फास्ट एंड फ्यूरियसः हॉब्स एंड शॉ' शु्क्रवार को रिलीज़ हो गई हैै। फिल्म को लेकर लंब समय से दर्शकों में काफी उत्साह था। वहीं, किसी भी फिल्म के लिए सबसे बड़ा डर अगर किसी चीज़ का होता है, तो वह है पाइरेसी। रिलीज़ होते ही यह फिल्म भी पाइरेसी का शिकार हो गई। यूट्यूब पर दो घंटे की फिल्म अपलोड की गई है।
अंग्रेजी में है फिल्म का वीडियो
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्मों की पाइरेसी करने वाली सबसे बड़ी वेबसाइट 'तमिल रॉकर्स' ने फिल्म 'फास्ट एंड फ्यूरियसः हॉब्स एंड शॉ (Fast and Furious: Hobbs and Shaw Movie)' को लीक कर दिया है। दो घंटे दो मिनट के वीडियो के साथ फिल्म को यूट्यूब पर भी अपलोड किया गया है। वीडियो में फिल्म अंग्रेजी भाषा में है। हालांकि, यह वीडियो एकदम साफ नहीं है। पूरे वीडियो में एक वाटरमार्क भी दिखाई दे रहा है।
'फास्ट एंड फ्यूरियस' की स्पिन ऑफ फिल्म है 'हॉब्स एंड शॉ'
मालूम हो कि 'हॉब्स एंड शॉ', 'फास्ट एंड फ्यूरियस' फ्रेंचाइजी की स्पिन ऑफ फिल्म है। इसमें हॉब्स एंड शॉ पर फोकस किया गया है। इसमें ड्वेन जॉनसन, जेसन स्टेथम, इड्रिस एल्ब और वेनेसा किर्बी अहम किरदारों में है। फिल्म को डेविड लीच ने डायरेक्ट किया है। ड्वेन जॉनसन और जेसन स्टेथम का मुकाबला इस बार सुपर ह्यूमन से है। ये फिल्म अंग्रेजी और हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगू भाषा में भी रिलीज़ की गई है।
कई फिल्मों को लीक कर चुके हैं 'तमिल रॉकर्स'
बता दें 'तमिल रॉकर्स' 2,000 से ज़्यादा वेबसाइटों को ऑपरेट करते हैं। जानकारों का कहना है कि 'तमिल रॉकर्स' एक वेबसाइट ब्लॉक होने के बाद दूसरे URL या फिर अलग एक्स्टेंशन से नई वेबसाइट बना लेते हैं। 'तमिल रॉकर्स' पिछले कई सालों से बिना किसी डर के पाइरेसी का काम कर रहे हैं। पिछले दिनों रिलीज हुई 'सुई-धागा', 'अंधाधुन' 'जीरो', 'एवेंजर्स: एंडगेम' और 'सुपर 30' जैसी फिल्मों को भी 'तमिल रॉकर्स' ने लीक कर दिया था।
सोनाक्षी की फिल्म 'खानदानी शफाखाना' भी इसी शुक्रवार को हुई रिलीज़
बता दें कि इस शुक्रवार को फिल्म फास्ट एंड फ्यूरियसः हॉब्स एंड शॉ के साथ बॉलीवुड फिल्म 'खानदानी शफाखाना' भी रिलीज़ हुई है। 'खानदानी शफाखाना' की कहानी फिल्म में बेबी का किरदार निभा रहीं सोनाक्षी के ईर्द-गिर्द होगी जो अपने मृत अंकल के सेक्स क्लीनिक को चलाने की कोशिश करती है। फिल्म में सोनाक्षी के अलवा रैपर बादशाह, वरुण शर्मा, अन्नू कपूर, कुलभूषण खरबंदा, नादिरा बब्बर और प्रियांशु जोरा भी हैं।
पायरेसी को न दें बढ़ावा
किसी भी फिल्म की अगर कहानी या संस्पेंस पहले से ही पता चल जाता है तो फिल्म का सारा मजा किरकिरा हो जाता है। हमारी भी आपसे अपील है कि सिनेमाघर में जाकर ही फिल्म को देखें और पाइरेसी को बढ़ावा न दें।