
'फर्रे': कौन हैं 'आकाश' उर्फ साहिल मेहता, जिनके अभिनय की हो रही खूब तारीफ?
क्या है खबर?
इन दिनों सिनेमाघरों में सलमान खान की 'टाइगर 3' के अलावा फिल्म 'फर्रे' लगी हुई है, जो 24 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।
इस फिल्म के जरिए सलमान की भांजी अलीजेह अग्निहोत्री ने अभिनय की दुनिया में कदम रखा है।
'फर्रे' में सभी कलाकारों की शानदार अदाकारी के बावजूद यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी।
फिल्म में साहिल मेहता भी मुख्य भूमिका में हैं। आइए उनके बारे में जानते है।
साहिल
जाह्नवी कपूर और अमिताभ बच्चन संग भी कर चुके हैं काम
साहिल भारतीय सिनेमा के जाने-माने अभिनेता और मॉडल हैं। उनका जन्म 6 अगस्त, 1997 को दिल्ली में हुआ था।
साहिल ने साल 2011 में आई फिल्म 'लव एक्सप्रेस' के जरिए अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी, लेकिन उन्हें दर्शकों के बीच पहचान जाह्ववी कपूर की 'गुड लक जेरी' से मिली।
साहिल दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन की 'गुडबाय' में भी नजर आ चुके हैं।
अभिनेता 'तब्बार' और 'शूरवीर' जैसी वेब सीरीज में भी अपनी मौजूदगी दर्ज करवा चुके हैं।
जानकारी
'फर्रे' का कारोबार जानिए
'फर्रे' की कमाई की बात करें तो यह फिल्म अब तक 2.57 करोड़ रुपये का कारोबार कर चुकी हैं। इसमें प्रसन्ना बिष्ट, रोनित बोस रॉय और जेन शॉ भी हैं। 'फर्रे' थाईलैंड फिल्म 'बैड जीनियस' का रीमेक है। सलमान खान फिल्म के सह-निर्माता हैं।