
जोया अख्तर का खुलासा- भाई फरहान ने लिखे उनकी फिल्म 'द आर्चीज' के हिंदी डायलॉग
क्या है खबर?
जोया अख्तर की फिल्म 'द आर्चीज' ने नेटफ्लिक्स पर दस्तक दे दी है। इससे सुहाना खान, खुशी कपूर और अगस्त्य नंदा बॉलीवुड में कदम रख रहे हैं, जिसके चलते जोया पर भाई-भतीजावाद को बढ़ावा देने के आरोप भी लगे हैं।
अब जोया ने बताया कि उनकी फिल्म से अख्तर परिवार की 2 पीढ़ियां जुड़ी हुई हैं।
दरअसल, जोया ने निर्देशन और लेखन की कमान संभाली तो उनके भाई फरहान अख्तर सह-लेखक हैं और पिता जावेद अख्तर ने गाने लिखे हैं।
बयान
फरहान ने लिखे फिल्म के हिंदी संवाद
न्यूज 18 के साथ बातचीत के दौरान जोया ने फरहान संग सहयोग करने के बारे बात की।
उन्होंने कहा, "फिल्म के हिंदी संवाद फरहान ने लिखे हैं। उन्होंने स्क्रिप्ट का खाका लेकर डायलॉग तैयार कर उसे आर्ची कॉमिक्स में शामिल किया। कॉमिक्स की कॉमेडी को समझना थोड़ा कठिन था, लेकिन उन्होंने इसे वास्तव में अच्छी तरह से प्रस्तुत किया।"
जोया ने बताया कि कॉमिक्स से 'वा वा वूम' शब्द को गाने का रूप भी फरहान की बदौलत ही मिला है।
काम
फरहान के साथ काम करने को लेकर कही ये बात
जोया फिल्म 'दिल चाहता है' और 'लक्ष्य' में फरहान के साथ बतौर सहायक निर्देशक काम कर चुकी हैं। दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं कर सकी थीं, लेकिन उनके काम को सराहा गया था।
ऐसे में फरहान के साथ काम के बारे में जोया कहती हैं वे एक-दूसरे को अच्छी तरह से जानते हैं। फरहान, जोया के लहजे और काम के तरीके को भी समझते हैं। ऐसे में दोनों के बीच ज्यादा लेन-देन नहीं होता, न दिक्कत आती है।
विस्तार
जावेद अख्तर को भूलनी पड़ती फिल्म के लिए अपनी शब्दावली
इस दौरान जोया ने खुलासा किया कि पिता जावेद अख्तर ने उनसे कहा था कि इस फिल्म के गाने लिखने के लिए उन्हें अपनी 85 प्रतिशत शब्दावली भूलनी होगी।
ऐसे में उन्होंने कुछ गानों के लिए अदिति सहगल उर्फ डॉट के साथ सहयोग किया। अदिति ने गानों की अंग्रेजी पंक्तियां लिखीं तो जावेद ने हिंदी पंक्तियां लिखीं, जो शानदार हैं।
मालूम हो कि अदिति 20 साल की संगीतकार हैं और 'द आर्चीज' में भी अभिनय भी कर रही हैं।
कहानी
ऐसी है 'द आर्चीज' की कहानी
'द आर्चीज' की कहानी इसी नाम से लिखी गई लोकप्रिय कॉमिक से ली गई है। 60 के दशक की इस म्यूजिकल-ड्रामा की कहानी को छोटे से हिल स्टेशन रिवरडेल के इर्द-गिर्द बुना गया है। इसमें कई सारे दोस्तों हैं, जो अपने ग्रीन पार्क को बचाने की मशक्कत में जुटे हुए हैं।
इस फिल्म से खुशी, सुहाना, अदिति और अगस्त्य तो फिल्मी दुनिया में आ ही रहे हैं, उनके साथ मिहिर आहूजा, वेदांग रैना और युवराज मेंडा भी शामिल हैं।
पोल