फरहान अख्तर बने आमिर खान की फिल्म 'चैंपियंस' के हीरो, ठंडे बस्ते में 'जी ले जरा'
क्या है खबर?
अभिनेता, निर्माता और गायक फरहान अख्तर आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहते हैं। कभी अपनी पेशेवर जिंदगी के चलते तो कभी निजी जिंदगी के कारण। अब एक बार फिर वह चर्चा में आ गए हैं।
खबर है कि उन्होंने आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनने जा रही फिल्म चैंपियंस साइन कर ली है और इसी बीच एक बार फिर से अपनी फिल्म जी ले जरा को ठंडे बस्ते में डाल दिया है।
कारण
लीड हीरोइनों की डेट्स के कारण फंसे फरहान
पिंकविला के मुताबिक, 'जी ले जरा' फरहान के दिल के बेहद करीब हैं। वह जल्द से जल्द शूट शुरू करना चाहते हैं, लेकिन लीड हीरोइनों (कैटरीना कैफ, आलिया भट्ट और प्रियंका चोपड़ा) के पास एक जैसी तारीखें न होने के चलते फिल्म पर काम शुरू नहीं हो पा रहा है। बार-बार बात तारीखों पर आकर अटक रही है।
फरहान कलाकारों के साथ पूरा सहयोग कर रहे हैं। वह किसी पर फिल्म शुरू करने के लिए दबाव नहीं डाल रहे हैं।
बदलाव
'जी ले जरा' की कास्टिंग में हो सकता है बदलाव
रिपोर्ट के मुताबिक, फरहान ने अब अपने शेड्यूल में बदलाव किया है। उन्होंने इस बीच अभिनय पर ध्यान देने का मन बनाया है।
'जी ले जरा' पर काम अब तभी शुरू होगा, जब फिल्म की तीनों मुख्य हीरोइनें एक हीे तारीख पर शूट करने के लिए तैयार होंगी। चर्चा है कि अब इसकी कास्टिंग में भी कुछ बदलाव हो सकते हैं।
सूत्रों ने पुष्टि की है कि फरहान ने आमिर खान प्रोडक्शन की फिल्म 'चैंपियंस' साइन कर ली है।
तैयारी
'चैंपियंस' की शूटिंग के लिए कमर कस रहे फरहान
सूत्रों ने एंटरटेनमेंट पोर्टल को बताया कि आमिर और फरहान के बीच काफी अच्छी दोस्ती है। आमिर ने हाल ही में फरहान से इस बारे में बातचीत की और उन्होंने फिल्म का हिस्सा बनने के लिए रजामंदी दे दी।
फिल्म की शूटिंग इस साल अक्टूबर में शुरू होगी। आरएस प्रसन्ना इस फिल्म का निर्देशन करने वाले हैं।
फरहान 'चैंपियंस' की शूटिंग पूरी करने के बाद अपनी सुपरहिट फ्रेंचाइजी 'डॉन' के तीसरे भाग 'डॉन 3' के निर्देशन में जुटेंगे।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
यह पहला मौका होगा, जब आमिर, फरहान को लेकर किसी फिल्म के प्रोडक्शन का काम संभालेंगे। दोनों ने 2001 में रिलीज हुई फिल्म 'दिल चाहता है' में साथ काम किया था। इस फिल्म में आमिर ने मुख्य भूमिका निभाई थी और फरहान इसके निर्देशक थे।
हिंदी रीमेक
स्पैनिश कॉमेडी ड्रामा फिल्म का हिंदी रीमेक है 'चैंपियंस'
'चैंपियंस' 2024 तक रिलीज होगी। यह 2018 में इसी नाम से रिलीज हुई स्पैनिश कॉमेडी ड्रामा का हिंदी रीमेक है।
जेवियर फेसर ने इसका निर्देशन किया था। जेवियर गुतिरेज और जुआन मार्गालो ने फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई थी। यह फिल्म बुर्जसोत (वालेंसिया) में बौद्धिक दिव्यांग लोगों की टीम से प्रेरित है, जिसने 1999 और 2014 के बीच 12 स्पैनिश चैंपियनशिप जीती थीं।
इसके हिंदी रीमेक के लिए आमिर ने सलमान खान और रणबीर कपूर से भी बातचीत की थी।