सलमान खान से बनती-बनती रह गई बात, अब 'चैंपियंस' के लिए रणबीर पर दांव खेलेंगे आमिर
आमिर खान ने भले ही 'लाल सिंह चड्ढा' के बाद फिल्मों से ब्रेक ले लिया हो, लेकिन आए दिन वह किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहते हैं। काफी समय से यह चर्चा जोरों पर थी कि आमिर स्पैनिश फिल्म 'कैंपियंस' का हिंदी रीमेक 'चैंपियंस' बना रहे हैं और इसके लिए उन्होंने सलमान खान से बातचीत की है। अब खबर है कि सलमान ने यह फिल्म छोड़ दी है। इसके बाद आमिर ने रणबीर कपूर से संपर्क किया है।
शूटिंग शुरू करने वाले थे सलमान- सूत्र
बॉलीवुड हंगामा को इंडस्ट्री से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि सलमान रीमेक से जुड़ने के लिए बेहद उत्साहित थे। उन्होंने इसमें खासी दिलचस्पी दिखाई थी। सब कुछ सही दिशा में आगे बढ़ रहा था और सलमान का फिल्म का विषय बड़ा पसंद आया था। वह जून में इस पर काम शुरू करने वाले थे, लेकिन उसी दौरान उन्हें अपनी दूसरी फिल्म की शूटिंग करनी है। लिहाजा तारीख न होने के चलते उन्हें आमिर की फिल्म से पीछे हटना पड़ा।
रणबीर की झोली में गिरी फिल्म
सलमान के इनकार के बाद आमिर ने रणबीर कपूर से संपर्क किया। उनके मुताबिक, रणबीर लगातार दिलचस्प कहानियों से जुड़ रहे हैं। वह अपने लिए अलग-अलग तरह की फिल्में और किरदार चुन रहे हैं और दर्शकों से उन्हें भरपूर प्यार मिल रहा है। वैसे भी रणबीर को अपने करियर में इससे पहले किसी भी स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म में नहीं देखा गया था। ऐसे में आमिर को पूरी उम्मीद है कि उनका यह नया अवतार दर्शकों को जरूर पसंद आएगा।
रणबीर ने भी दे दी हरी झंडी
सूत्र ने एंटरटेनमेंट पोर्टल को यह भी बताया कि रणबीर भी आमिर की इस फिल्म में काम करने के इच्छुक हैं। जब उनसे इसके लिए संपर्क किया गया तो उन्होंने इसमें काम करने को लेकर खुशी जाहिर की। उन्हें फिल्म का विषय के साथ-साथ इसकी कहानी पसंद आई है। रणबीर ने फिल्म साइन की है या नहीं, ये जानकारी तो नहीं मिली है, लेकिन चर्चा है कि 'चैंपियंस' के लीड हीरो के लिए उनके नाम पर मोहर लग चुकी है।
2024 तक रिलीज होगी फिल्म
'चैंपियंस' का निर्देशन आरएस प्रसन्ना कर रहे हैं। फिल्म को 2024 तक रिलीज करने की उम्मीद की जा रही है। यह 2018 में इसी नाम से रिलीज हुई स्पैनिश कॉमेडी ड्रामा का हिंदी रीमेक है। जेवियर फेसर ने इस फिल्म का निर्देशन किया था। जेवियर गुतिरेज और जुआन मार्गालो ने फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई थी। यह फिल्म बुर्जसोत (वालेंसिया) में बौद्धिक दिव्यांग लोगों की टीम से प्रेरित है, जिसने 1999 और 2014 के बीच 12 स्पैनिश चैंपियनशिप जीती थीं।