फरहान अख्तर को हॉलीवुड में मिला बड़ा ब्रेक, बैंकॉक में कर रहे शूटिंग
अभिनेता और निर्माता फरहान अख्तर बॉलीवुड के बाद अब हॉलीवुड में भी अपना दमखम दिखाएंगे। एक अंतरराष्ट्रीय प्रोजेक्ट उनके हाथ लग गया है। वह आजकल बैंकॉक में इसकी शूटिंग कर रहे हैं। जिस इंटरनेशनल प्रोजेक्ट से फरहान जुड़े हुए हैं, वह मार्वल स्टूडियो का है, जो कि दुनिया के सबसे बड़े स्टूडियोज में से एक है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि फरहान को हॉलीवुड में एक बड़ा ब्रेक मिला है। आइए जानते हैं पूरी खबर।
बैंकॉक में अंतरराष्ट्रीय कलाकारों की टीम के साथ शूट कर रहे फरहान
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, फरहान अंतरराष्ट्रीय कलाकारों और क्रू के साथ बैकॉक में हैं। हाल ही में वह मुंबई से बैंकॉक के लिए रवाना हुए हैं। बता दें कि मार्वल स्टूडियो के प्रोजेक्ट में शामिल होना ही किसी भी भारतीय कलाकार के लिए बड़ी बात है। सुनने में तो यह भी आ रहा है कि फरहान टीवी सीरीज 'मिस मार्वल का हिस्सा बन गए हैं और इसी की शूटिंग करने बैंकॉक गए हैं।
फिल्म तूफान को लेकर भी सुर्खियों में हैं फरहान
फरहान ना सिर्फ एक बेहतरीन अभिनेता, बल्कि एक अच्छे निर्देशक, निर्माता, गायक और लेखक भी हैं। वह पिछले काफी समय से फिल्म 'तूफान' को लेकर चर्चा में हैं। उनकी इस फिल्म के टीजर को दर्शकों का खूब प्यार और सराहना मिल रही है। 21 मई को यह फिल्म रिलीज हो रही है। फरहान, राकेश ओमप्रकाश मेहरा के निर्देशन में बनी इस फिल्म के प्रोड्यूसर भी हैं। फिल्म में उनके साथ परेश रावल और अभिनेत्री मृणाल ठाकुर नजर आएंगी।
ये हैं मार्वल स्टूडियोज की आने वाली फिल्में
मार्वल स्टूडियोज एक अमेरिकी फिल्म और टेलीविजन स्टूडियो है, जो मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स फिल्मों के निर्माण के लिए जाना जाता है। इसे अपने शानदार काम के लिए दुनियाभर से प्यार मिलता रहा है। यह स्टूडियो 'कैप्टन अमेरिका', 'आयरन मैन' और 'एवेंजर्स' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में बना चुका है। जल्द ही इसकी टीवी सीरीज 'लोकी' दर्शकों के बीच होगी। आगामी फिल्म 'द एटर्नल्स', 'ब्लैक विडो' और अमेरिकी सुपरहीरो फिल्म 'स्पाइडर मैन: नो वे होम' को भी मार्वल स्टूडियो ने प्रोड्यूस किया है।
बॉलीवुड के इन सितारों ने भी पकड़ी हॉलीवुड की राह
बॉलीवुड के कई सितारे हॉलीवुड की ओर रुख कर चुके हैं। ऐश्वर्या राय बच्चन ने 'ब्राइड एंड प्रेजुडिस' जैसी कई हॉलीवुड फिल्मों में काम किया। प्रियंका चोपड़ा ने 'क्वांटिको' के साथ हॉलीवुड में अपने सफर की शुरुआत की थी। दीपिका पादुकोण ने 'ट्रिपल एक्स: द रिटर्न ऑफ जेंडर केज' के साथ हॉलीवुड में अपनी पारी शुरू की। इस फेहरिस्त में इरफान खान, अनिल कपूर, अनुपम खेर, नसीरुद्दीन शाह और गुलशन ग्रोवर जैसे कई सितारे शामिल हैं।