Page Loader
ऋतिक रोशन और अमिताभ बच्चन की फिल्म 'लक्ष्य' सिनेमाघरों में फिर होगी रिलीज, जानिए कब 
'लक्ष्य' सिनेमाघरों में फिर होगी रिलीज (तस्वीर: एक्स/@FarOutAkhtar)

ऋतिक रोशन और अमिताभ बच्चन की फिल्म 'लक्ष्य' सिनेमाघरों में फिर होगी रिलीज, जानिए कब 

Jun 18, 2024
02:27 pm

क्या है खबर?

फरहान अख्तर के निर्देशन में बनी फिल्म 'लक्ष्य' को साल 2004 में आज (18 जून) ही के सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। ऋतिक रोशन, अमिताभ बच्चन और प्रीति जिंटा जैसे सितारों से सजी इस फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिला था। अब 'लक्ष्य' ने अपनी रिलीज के 20 साल पूरे कर लिए हैं। इस खास मौके पर निर्माताओं ने फिल्म 'लक्ष्य' को एक बार फिर से सिनेमाघरों में रिलीज करने का फैसला लिया है।

लक्ष्य

21 जून को रिलीज होगी फिल्म

'लक्ष्य' को आप 21 जून, 2024 से एक बार फिर से सिनेमाघरों में देख सकते हैं। एक्सेल एंटरटेनमेंट ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर एक वीडियो साझा किया है। उन्होंने लिखा, 'आइए एक ऐसी फिल्म की यात्रा को फिर से जीएं जिसने अनगिनत सपनों को जगाया और पीढ़ियों को प्रेरित किया। 21 जून को सिनेमाघरों में वापस आने वाली फिल्म लक्ष्य के 20 साल पूरे होने का जश्न।' इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 23.56 करोड़ रुपये कमाए थे।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो