फरहान अख्तर ने किया फिल्म 'डॉन 3' का ऐलान, साझा किया वीडियो
बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता, निर्देशक और निर्माता फरहान अख्तर ने मंगलवार (8 अगस्त) को अपनी सुपरहिट फ्रैंचाइजी 'डॉन' की तीसरी किस्त 'डॉन 3' का ऐलान कर दिया है। फरहान ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा करते हुए खुलासा किया कि फिल्म 'डॉन 3' पर काम चल रहा है। वीडियो के बैकग्राउंड में फिल्म का थीम संगीत बजता हुआ सुना जा सकता है। फिल्म की टैगलाइन है, "एक नया युग शुरू होता है।"
रणवीर सिंह निभाएंगे अहम भूमिका
पिकंविला की एक रिपोर्ट के अनुसार, अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान के बाद अब रणवीर सिंह नई पीढ़ी के डॉन बनने के लिए तैयार हैं। खबर है कि फिल्म का टीजर सनी देओल की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'गदर 2' के साथ स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सिनेमाघरों में आएगा। चर्चा है कि रणवीर फिल्म 'बैजू बावरा' की शूटिंग पूरी करने के बाद 'डॉन 3' की शूटिंग शुरू करेंगे। 'डॉन 3' साल 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।