फरहान अख्तर और अंकिता लोखंडे ने ली कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक
देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों ने चिंता बढ़ा दी है। आए दिन लाखों लोग इस वायरस की चपेट में आ रहे हैं। कोरोना वायरस के संक्रमण के जोखिम को कम करने के लिए सरकार ने टीकाकरण अभियान की शुरुआत की है। हाल में बॉलीवुड के कई कलाकारों ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली है। अब जानकारी सामने आ रही है कि अभिनेता फरहान अख्तर और चर्चित अभिनेत्री अंकिता लोखंडे ने कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक ली है।
फरहान ने टीका लेने का अनुभव किया शेयर
फरहान और अंकिता ने सोशल मीडिया पर कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लेने की जानकारी दी है। 47 वर्षीय फरहान ने कहा, "मैंने अंधेरी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली है।" उन्होंने इसके लिए BMC और मुंबई पुलिस के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने आगे बताया कि जो अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं, उन्हें इस वैक्सीनेशन की प्रक्रिया में 2-4 घंटे लग सकते हैं। फरहान ने लोगों को धैर्य रखने की सलाह दी है।
देखिए फरहान का ट्विटर पोस्ट
वैक्सीन लेती हुई वीडियो में नजर आईं अंकिता
अंकिता ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में वीडियो शेयर करके फैंस को खुद के वैक्सीनेशन के बारे में बताया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लोगों से जल्द-से-जल्द वैक्सीन लगवाने की गुजारिश की है। वैक्सीन लेते हुए अंकिता काफी डरी हुई नजर आ रही हैं। इसके बाद वह काफी आराम से टीका लगवा लेती हैं। इसके अलावा टीवी कलाकार गुरमीत चौधरी और उनकी पत्नी और अभिनेत्री देबिना बनर्जी ने भी कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक लगवाई है।
यहां देखिए अंकिता का वीडियो
गुरमीत ने टीकाकरण के लिए किया जागरूक
गुरमीत ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, 'इस समय कोरोना वैक्सीन लगवाना बहुत जरुरी है, आप इसको लेकर किसी तरह की प्रतीक्षा न करें। तुरंत वैक्सीन लगवाएं। कोरोना से जंग जीतने के लिए आप वैक्सीन लगवाकर देश की मदद कर सकते हैं। मैं आप सभी से विनम्र निवेदन करता हूं कि आप खुद से अपना रजिस्ट्रेशन करवाएं और अपने नजदीकी अस्पताल में कोरोना का टीका लें।' सोशल मीडिया पर गुरमीत ने अपने टीकाकरण की फोटो भी शेयर की है।
यहां देखिए गुरमीत का इंस्टाग्राम पोस्ट
ये कलाकार हाल में लगवा चुके हैं कोरोना वैक्सीन
हाल में अभिनेत्री प्रीति जिंटा, अनुपम खेर और फिल्म निर्माता तरुण मनसुखानी ने कोरोना वैक्सीन की दूसरी खुराक ली है। शुक्रवार को अनुपम ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई है। कुछ दिन पहले कार्तिक आर्यन ने मुंबई के नानावती अस्पताल में अपने परिवार के सदस्यों के साथ कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक लगवाई थी। कार्तिक को मुंबई के नानावती अस्पताल के पास स्पॉट किया गया था। हाल में कार्तिक कोरोना से रिकवर हुए हैं।
देश में कोरोना और वैक्सीनेशन की स्थिति
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 4,03,738 नए मामले सामने आए और 4,092 मरीजों की मौत हुई। देश में कुछ दिनों से रोजाना चार लाख से अधिक लोग संक्रमित पाए जा रहे हैं। देश में चल रहे दुनिया के सबसे बड़े वैक्सीनेशन अभियान की बात करें तो अब तक वैक्सीन की 16,94,39,663 खुराकें लगाई जा चुकी हैं। बीते दिन 20,23,532 खुराकें लगाई गईं। देश में सभी व्यस्कों के लिए वैक्सीनेशन अभियान शुरू हो गया है।