Page Loader
'विस्फोट' अब सीधे OTT पर आएगी, फिल्म से 13 साल बाद हो रही फरदीन की वापसी
फरदीन खान की 'विस्फोट' अब सीधे OTT पर आएगी

'विस्फोट' अब सीधे OTT पर आएगी, फिल्म से 13 साल बाद हो रही फरदीन की वापसी

Nov 30, 2022
06:36 pm

क्या है खबर?

अभिनेता फरदीन खान पिछले काफी समय से फिल्म 'विस्फोट' को लेकर चर्चा में हैं और उनकी यह फिल्म इसलिए भी सुर्खियों में है, क्योंकि इसके जरिए फरदीन बॉलीवुड में वापसी करने वाले हैं। दर्शक उनकी इस फिल्म की बड़ी बेसब्री से राह देख रहे हैं। पहले यह फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली थी, लेकिन अब यह भी सीधे OTT प्लेटफॉर्म का रास्ता पकड़ेगी। फिल्म के निर्माता संजय गुप्ता ने यह खुलासा किया है। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा।

ऐलान

अगले साल दर्शकों के बीच आएगी फिल्म

फरदीन अभिनीत 'विस्फोट' का निर्देशन कुकी गुलाटी कर रहे हैं और संजय गुप्ता इसके प्रोडक्शन का काम संभाल रहे हैं। हाल ही में मिड डे को संजय गुप्ता ने बताया कि बॉक्स ऑफिस की परिस्थितियों के कारण 2023 में फिल्म को अब सीधे OTT पर ही रिलीज करने का फैसला किया गया है। इस फिल्म में फरदीन के साथ अभिनेता रितेश देशमुख भी अहम भूमिका में हैं। फरदीन पिछली बार 2010 में फिल्म 'दूल्हा मिल गया' में नजर आए थे।

घोषणा

संजय की यह फिल्म भी सिनेमाघरों में नहीं आएगी

कांटे, मुंबई सागा और शूटआउट एट वडाला जैसी फिल्में दर्शकों के लिए ला चुके संजय गुप्ता ने यह भी बताया कि हर्षवर्धन राणे और मीजान जाफरी अभिनीत उनकी एक दूसरी फिल्म भी सीधे OTT पर आएगी। इस पर उन्होंने कहा, "हमने इन फिल्मों को थिएटर में ले जाने और बड़ी संख्या में कमाई करने का कोई भ्रम नहीं पाला है। मुझे पता था कि बॉलीवुड को कोरोना महामारी के बाद फिर से पटरी पर लौटने में दो साल लगेंगे।"

किरदार

'विस्फोट' में किडनैपर बने हैं फरदीन

'विस्फोट' में रितेश एक पायलट और फरदीन एक किडनैपर का किरदार निभा रहे हैं, जो रितेश के बेटे का अपहरण कर लेता है। फरदीन ने बताया था कि वह फिल्म में डोंगरी के एक लड़के की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म की शूटिंग दक्षिण मुंबई इलाके में हुई है। इस फिल्म में प्रिया बापट, क्रिस्टल डिसूजा, सीमा बापट और शीबा चड्ढा भी हैं। 'विस्फोट' 2012 में आई वेनेजुएला की हॉरर ड्रामा फिल्म 'रॉक, पेपर, सीजर्स' का हिंदी रीमेक है।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

दीपिका पादुकोण की अगली फिल्म 'द इंटर्न' इसी नाम से बनी हॉलीवुड फिल्म का हिंदी रीमेक है। 'लाल सिंह चड्ढा' हॉलीवुड फिल्म 'द फॉरेस्ट गम्प' का हिंदी रीमेक थी। इसके अलावा 'थैंक गॉड' डेनिश कॉमेडियन एंडर्स मैथेसन की फिल्म 'सॉर्ट कुगलर' का हिंदी रीमेक थी।

सफरनामा

कुछ ऐसा रहा फरदीन खान का करियर

फरदीन अपने समय के मशहूर अभिनेता फिरोज खान के बेटे हैं। हालांकि, बचपन से अभिनय की दुनिया को इतने करीब से देखने के बावजूद वह फिल्म इंडस्ट्री में अपना जादू बिखेरने में नाकाम रहे। फरदीन के करियर की पहली फिल्म 'प्रेम अगन' थी। उनके पिता ने ही उन्हें इस फिल्म से लॉन्च किया था, जो हिट हुई थी। इसके बाद फरदीन ने कई हिट फिल्में दीं, लेकिन बॉलीवुड के बड़े अभिनेताओं की सूची में उनका नाम कभी शामिल नहीं हुआ।