
फरदीन खान अपने कमबैक को लेकर हुए भावुक, कहा- 'हीरामंडी' के लिए शुक्रगुजार हूं
क्या है खबर?
अभिनेता फरदीन खान इन दिनों वेब सीरीज 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' को लेकर चर्चा में हैं। इस सीरीज के जरिए वह OTT की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं।
यह सीरीज इसलिए भी खास है क्योंकि इससे फरदीन लगभग 14 साल बाद अभिनय में वापसी कर रहे हैं। उन्हें आखिरी बार साल 2010 में आई फिल्म 'दूल्हा मिल गया' में देखा गया था।
'हीरामंडी' के ट्रेलर लॉन्च के दौरान फरदीन अपने कमबैक को लेकर बेहद भावुक दिखे।
बयान
फरदीन खान ने कही ये बात
फरदीन ने कहा, "यह मेरे लिए बहुत लंबा अंतराल रहा है। लगभग 14 साल हो गए हैं। मैं इस अवसर के लिए बेहद आभारी हूं। मैं एक अभिनेता के रूप में स्क्रीन पर वापसी के लिए इससे बेहतर अवसर की उम्मीद नहीं कर सकता था। मैंने ऐसा किरदार पहले कभी नहीं निभाया।"
उन्होंने आगे कहा, "संजय लीला भंसाली के साथ काम करना चुनौतीपूर्ण था, लेकिन वह बेहद शानदार निर्देशक हैं। मैं इस अवसर के लिए बेहद आभारी हूं।"
हीरामंडी
इन सितारों से सजी है 'हीरामंडी'
'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' का प्रीमियर 1 मई को OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर होगा।
'हीरामंडी' पर भंसाली पहले फिल्म बनाने की सोच रहे थे, लेकिन फिर नेटफ्लिक्स को ये कहानी इतनी पसंद आई कि उन्होंने वेब सीरीज की पेशकश कर दी।
इस सीरीज में मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख और अदिति राव हैदरी जैसी अभिनेत्रियां नजर आएंगी।
अध्ययन सुमन, शेखर सुमन और ताह शाह जैसे कलाकार भी इस सीरीज का हिस्सा हैं।