शाहरुख खान संग काम करने के लिए बेकरार फराह खान, बोलीं- उन्हीं के साथ बनाऊंगी फिल्म
क्या है खबर?
फराह खान इंडस्ट्री की मशहूर कोरियोग्राफर हैं, जो 4 फिल्मों का निर्देशन भी कर चुकी हैं। उन्होंने शाहरुख खान अभिनीत फिल्म 'मैं हूं ना' (2004) से निर्देशन क्षेत्र में कदम रखा था।
फराह, शाहरुख के साथ ही 3 फिल्मों में काम कर चुकी हैं और उन्हें अपने लिए भाग्यशाली मानती हैं। उनका मानना है कि 'मैं हूं ना' शाहरुख की बदौलत ही सफल हुई थी।
फराह का कहना है कि वह शाहरुख संग काम करने का इंतजार कर रही हैं।
बयान
शाहरुख को दिया 'मैं हूं ना' की सफलता का श्रेय
हाल ही में फराह ने यूट्यूबर मिस्टर फैसू से बातचीत करते हुए शाहरुख को फिल्म 'मैं हूं ना' की सफलता का श्रेय दिया।
उन्होंने कहा, "फिल्म बनाते समय ही मुझे सौ फीसदी लग रहा था कि ये चलेगी क्योंकि इसमें शाहरुख अभिनय कर रहे हैं। अभी भी मुझे लगता है कि अगर मैं कोई फिल्म बनाऊंगी तो शाहरुख के साथ ही बनाऊंगी क्योंकि वो बॉक्स ऑफिस पर जरूर चलेगी। भले ही इसके लिए कुछ समय इंतजार करना पड़े।"
रिश्ते
शाहरुख के साथ अपने रिश्ते पर कही ये बात
इस दौरान शाहरुख के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात करते हुए फराह ने अभिनेता को अपने लिए लकी बताया।
फराह का मानना है कि उनकी फिल्में शाहरुख की मौजदूगी से चलीं और ऐसे में अभिनेता उनके लिए शुभ हैं।
मालूम हो कि फराह ने फिल्म 'मैं हूं ना' के अलावा शाहरुख के साथ 'ओम शांति ओम' (2007) और 'हैप्पी न्यू ईयर' (2014) में काम किया है, जिन्हें दर्शकों ने भी काफी पसंद किया था।
प्रदर्शन
ऐसा रहा शाहरुख संग फराह की फिल्मों का हाल
फराह की फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' ने बॉक्स ऑफिस पर 394 करोड़ रुपये की कमाई की थी तो 'ओम शांति ओम' ने 150 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया था।
अब 'मैं हूं ना' की बात करें तो यह करीब 70.27 करोड़ रुपये की कमाई के साथ 2004 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी।
हालांकि, अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ के साथ फराह की फिल्म 'तीस मार खान' बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटी थी।
आगामी फिल्में
शाहरुख की आने वाली फिल्में
शाहरुख ने बीते साल 'पठान', 'जवान' और 'डंकी' के साथ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था तो इस साल भी वह दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं।
अभिनेता सलमान खान के साथ यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की फिल्म 'टाइगर वर्सेस पठान' में दिखेंगे।
शाहरुख के पास 'पठान' की दूसरी किस्त और सुजॉय घोष की फिल्म 'किंग' भी है, जिसमें उनकी बेटी सुहाना खान शामिल हैं।
उधर, फराह की किसी नई फिल्म की जानकारी सामने नहीं आई है।