LOADING...
फराह खान की 12 साल की बेटी ने स्केचिंग करके जरूरतमंदों के लिए जुटाए 70,000 रुपये

फराह खान की 12 साल की बेटी ने स्केचिंग करके जरूरतमंदों के लिए जुटाए 70,000 रुपये

Apr 12, 2020
07:20 pm

क्या है खबर?

कोरोना वायरस से जंग में मजदूर वर्ग के लोगों को सबसे ज्यादा नुकसान झेलना पड़ा है। इसकी वजह से हुए लॉकडाउन के कारण उनके लिए रोज का खाना जुटा पाना भी मुश्किल हो गया है। हालांकि, उनकी मदद के लिए देशभर की मशहूर हस्तियां सामने आई हैं। इनमें बॉलीवुड सितारों ने बढ़-चढ़कर मदद की है। इस लिस्ट में अब निर्माता-निर्देशक फराह खान की 12 साल की बेटी अन्या का नाम भी जुड़ गया है।

मदद

अन्या ने जमा किए 70,000 रुपये

फराह ने हाल ही में सोशल मीडिया पर जानकारी दी हैं कि उनकी बेटी आवारा जानवरों और जरूरतमंदों को खाना खिलाने के लिए पैसे जुटाने की कोशिश में अपने स्केच बेच रही है। अब फराह ने अपनी बेटी का स्केच बनाते हुए एक छोटा सा वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, 'अन्या पालतू जानवरों की तस्वीर बनाकर जरूरतमंदों का पेट भरने के लिए 70,000 रुपये जमा कर लिए हैं। इसके लिए उन सभी लोगों का शुक्रिया जिन्होंने उससे स्केच बनवाया।'

इंस्टाग्राम पोस्ट

फराह खान ने शेयर किया बेटी की स्केचिंग का वीडियो

Advertisement

सराहना

हर कोई कर रहा है अन्या की स्केचिंग की तारीफ

इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर अन्या के इस नेक काम को लेकर खूब सरहाना हो रही है। वहीं फराह की पोस्ट पर उनकी करीबी दोस्त और टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने कमेंट करते हुए एक दिल का इमोजी बनाया है। जबकि जोय अख्तर ने अन्या को रॉकस्टार कहा है। अनन्या पांडे की मां भावना पांडे ने लिखा, 'मैं अपने स्केच का इंतजार कर रही हूं।' वहीं शमिता शेट्टी ने लिखा, 'वह बहुत अच्छी है।'

Advertisement

ऑर्डर

इन सितारों ने दिया था अन्या को ऑर्डर

कुछ समय पहले फराह ने अन्या का एक स्केच शेयर करते हुए कहा था कि वह पालतू जानवरों की तस्वीरें बनाकर उसे एक हजार रुपये में बेच रही हैं। इससे वह आवारा पशुओं और बेघरों के लिए खाना जुटाने के लिए पैसे जमा कर रही हैं। इसके बाद तब्बू, मनीष पॉल, सोनाली बेंद्रे, जोया अख्तर, ताहिरा कश्यप और सोनू सूद जैसे कई कलाकारों ने अन्या की तारीफ करते हुए उन्हें अपने पालतू जानवर का स्केच बनाने का ऑर्डर दिया।

Advertisement