फराह खान का खुलासा, बोलीं- शाहरुख को 'डंकी' से मिलती-जुलती मेरी कहानी नहीं आई थी रास
बॉलीवुड की जानी-मानी कोरियोग्राफर और निर्माता-निर्देशक फराह खान किसी न किसी वजह से चर्चा में आ ही जाती हैं। पिछले कुछ दिनों से वह फिल्म 'खिचड़ी 2' को लेकर सुर्खियों में हैं। यह फिल्म 17 नवंबर को सिनेमाघरों में आई है। फराह इसमें मेहमान भूमिका में हैं। बतौर निर्देशक बात करें तो फराह की आखिरी फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' थी, जिसके हीरो शाहरुख खान थे। हाल ही में फराह ने अपनी इस फिल्म पर बात की और कई खुलासे किए।
'डंकी' का प्रोमो देख हैरान रह गईं फराह
भारती सिंह से फराह ने कहा, "मैंने जब शाहरुख की आगामी फिल्म 'डंकी' का प्रोमो देखा तो मैं हैरान रह गई। दरअसल, काफी हद तक इसकी कहानी 'हैप्पी न्यू ईयर' के पुराने संस्करण जैसी है। अजीब है कि शाहरुख ने उस समय इसके लिए हामी नहीं भरी थी। उन्हें कहानी पसंद नहीं आई थी।" फराह के मुताबिक, शाहरुख ने कहा कि वह युवा लड़के के किरदार के लिए फिट नहीं हैं और उसके हिसाब से उनकी उम्र बहुत ज्यादा है।
शाहरुख ने 2 दिन तक नहीं पिया पानी
फराह ने बताया, "मैं फिल्म 'मैं हूं ना' में शाहरुख का बिना शर्ट वाला शॉट चाहती थी, लेकिन उनकी पीठ की चोट के चलते यह नहीं हो पाया।" फराह बोलीं, "ओम शांति ओम के दौरान शाहरुख बोले मैंने वादा किया था कि मैं कैमरे के सामने शर्ट आपके लिए उतारूंगा। उन्होंने 2 दिन तक पानी नहीं पिया, क्योंकि इससे उन्हें सूजन हो जाती। 'दर्द-ए-डिस्को' में वह ठीक से डांस भी नहीं कर सके, क्योंकि उन्हें बहुत ऐंठन हो रही थी।"
शाहरुख पर गए हैं उनके बच्चे- फराह
फराह ने शाहरुख के बच्चों के बारे में भी बातचीत की। उन्होंने कहा, "शाहरुख के बच्चों ने अपने पिता के कुछ बेहतरीन गुणों को अपनाया है। जब आप मन्नत जाएंगे तो आर्यन आएगा और आपको शाहरुख के साथ आपकी कार तक छोड़कर आएगा। उसने यह चीज अपने पिता से ही सीखी है।" फराह बोलीं, "आर्यन हो या सुहाना खान कोई भी बच्चा बिगड़ा हुआ या घमंडी नहीं है। वे विनम्र हैं और सबके साथ बड़े अच्छे से पेश आते हैं।"
क्यों सबके चहेते हैं शाहरुख?
फराह ने शाहरुख की तारीफ में कहा, "मैंने 'जवान' का गाना 'चलेया' किया था। शाहरुख ने मुझसे कहा कि वह पहले रिहर्सल करना चाहते थे। मैं उनसे बोली कि वह ठीक तो हैं? मतलब इतने सालों से काम करने के बावजूद भी उन्हें पहले प्रैक्टिस करनी थी। वह बोले कि रिहर्सल करूंगा तो डांस और बेहतर कर पाऊंगा।" फराह के मुताबिक, शाहरुख आज भी सभी के चहेते हैं] क्योंकि वह जो भी करते हैं उसमें बहुत मेहनत करते हैं
न्यूजबाइट्स प्लस
फराह पहली बार शाहरुख की फिल्म 'कुछ कुछ होता है' में दिखी थीं। फिर वह शाहरुख की फिल्म 'कल हो न हो' में भी नजर आईं। शाहरुख को लेकर फराह ने 'मैं हूं ना', 'ओम शांति ओम' और 'हैप्पी न्यू ईयर' जैसी फिल्में बनाई हैं।