अमेरिकी पत्रकार ने टॉम क्रूज से की शाहरुख खान की तुलना, भड़के प्रशंसक
25 जनवरी को रिलीज हुई अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' बॉक्स ऑफिस पर तूफानी रफ्तार से कमाई कर रही है। इस बीच अमेरिकी पत्रकार स्कॉट मेंडेलसन ने हॉलीवुड अभिनेता टॉम क्रूज से शाहरुख की तुलना की है। उन्होंने ट्विटर पर 'पठान' से शाहरुख की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, 'भारत का टॉम क्रूज। शाहरुख ने अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पठान' से बॉलीवुड को बचा लिया है।' अब ये ट्वीट शाहरुख के चहाने वालों को रास नहीं आया है।
शाहरुख के प्रशंसकों ने कही ये बात
कहने कि जरूरत नहीं है कि शाहरुख के चाहने वाले न केवल भारत में, बल्कि विदेशों में भी मौजूद हैं। मेंडेलसन द्वारा शाहरुख की तुलना टॉम क्रूज से करने पर वे भड़क गए। एक ने लिखा, 'वह केवल और केवल शाहरुख खान है।' एक अन्य ने लिखा, 'वह भारतीय टॉम क्रूज नहीं है, बल्कि एक राष्ट्रीय खजाना है। वह अपनी फिल्मों से हटकर एक बेहतरीन आदमी हैं। वह दुनियाभर के प्रशंसकों के लिए एक प्रेरणा हैं।'