राजू श्रीवास्तव आखिरी बार 'होस्टल डेज' में आएंगे नजर, जारी हुआ टीजर
क्या है खबर?
इस साल सितंबर में कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का निधन हो गया था। भारत में हास्य की दुनिया की कल्पना राजू के बिना मुमकिन नहीं। राजू के जाने से हास्य जगत सूना हो गया।
हालांकि, राजू के प्रशंसकों को उन्हें पर्दे पर एक बार और देखने का मौका मिलेगा।
राजू ने TVF के शो 'होस्टल डेज सीजन 3' की शूटिंग पूरी की थी।
मंगलवार को शो का टीजर जारी किया गया जिसमें राजू की झलक देखकर प्रशंसक भावुक हो गए।
किरदार
चायवाले के किरदार में नजर आएंगे राजू?
कॉलेज लाइफ पर आधारित इस शो के टीजर में राजू कंधे पर गमछा लिए एक टपरी पर नजर आ रहे हैं। अंदाजा है कि वह चायवाले की भूमिका में नजर आएंगे।
मंगलवार को जब शो का टीजर जारी किया गया तो इसमें राजू की झलक देखकर प्रशंसक हैरान रह गए।
वीडियो के कॉमेंट में एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, 'क्या मैंने राजू श्रीवास्तव को देखा?'
वहीं कई प्रशंसकों ने राजू के लिए यह शो देखने की इच्छा जाहिर की।
टीजर
ऐसा है सीजन 3 का टीजर
यह शो 16 नवंबर को प्रसारित किया जाएगा।
टीजर से पता चलता है कि तीसरा सीजन थर्ड ईयर के कैम्पस लाइफ पर आधारित है।
टीजर में फिर से निखिल विजय और एहसास छन्ना अपने पुराने अंदाज में नजर आ रहे हैं।
टीजर एक नैरेशन के साथ शुरू होता है जिसमें कहा जाता है कि कॉलेज का फर्स्ट इयर हनीमून पीरियड की तरह होता है। सेकेंड ईयर में जूनियर आ जाते हैं, लेकिन थर्ड ईयर मिड लाइफ क्राइसिस जैसा होता है।
हॉस्टल डेज
इंजीनियरिंग छात्रों की कैम्पस लाइफ पर आधारित है 'होस्टल डेज'
'हॉस्टल डेज' अमेजन प्राइम वीडियो का एक चर्चित शो है जो कुछ इंजीनियरिंग के छात्रों की कैम्पस लाइफ पर आधारित है।
इस शो का पहला सीजन 2019 में आया था। इसमें निखिल विजय, एहसास छन्ना और आदर्श गौरव मुख्य भूमिका में नजर आए थे।
इसके बाद जुलाई 2021 में शो का दूसरा सीजन प्रसारित किया गया। दोनों ही सीजन को दर्शकों की मिलीजुली प्रतिक्रिया मिली थी।
इस अडल्ट कॉमेडी ड्रामा को सौरभ खन्ना ने क्रिएट किया है।
निधन
हार्ट अटैक के बाद हुई थी राजू की मौत
इस साल अगस्त में राजू श्रीवास्तव को हार्ट अटैक आया था। वह जिम में एक्सरसाइज करते वक्त अचानक गिर पड़े थे जिसके बाद उनके ट्रेनर उन्हें अस्पताल लेकर गए थे।
इसके बाद करीब डेढ़ महीने तक दिल्ली के AIIMS में उनका इलाज चलता रहा। इस दौरान उनके परिवार से लेकर प्रशंसक तक उनके स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे थे।
21 सितंबर को आखिर में राजू यह जंग हार गए और अपनी अंतिम सांस ली।