
अमिताभ बच्चन के जन्मदिन पर 'जलसा' के बाहर उमड़ी प्रशंसकों की भीड़, देखिए वीडियो
क्या है खबर?
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन 11 अक्टूबर को अपना 81वां जन्मदिन मना रहे हैं।
इस खास मौके पर बिग बी ने बीती रात अपने प्रशंसकों को तोहफा दिया। उन्होंने अपने घर 'जलसा' के बाहर लोगों से मुलाकात की और उन्हें शुभकामनाएं देने के लिए धन्यवाद कहा।
अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें अमिताभ के तमाम प्रशंसक उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए 'जसला' के बाहर एकत्र हुए नजर आ रहे हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
#WATCH | Maharashtra: Fans gather outside Actor Amitabh Bachchan's residence 'Jalsa' in Mumbai, to wish him on his 81st birthday. pic.twitter.com/yBVxIlZS3v
— ANI (@ANI) October 11, 2023
आगामी फिल्में
ये हैं अमिताभ की आगामी फिल्में
अमिताभ को पिछली बार 'घूमर' में देखा गया था, लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी।
मौजूदा वक्त में अमिताभ फिल्म 'गणपत' को लेक चर्चा में हैं। इसमें टाइगर श्रॉफ और कृति सैनन भी हैं। यह फिल्म 20 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
इसके अलावा वह 'कल्कि 2898 AD' का हिस्सा हैं। 600 करोड़ रुपये के बजट में बनी फिल्म 12 जनवरी, 2024 को रिलीज होगी।
अमिताभ 'थलाइवर 170', 'सेक्शन 84' और 'बटरफ्लाई' में भी दिखाई देंगे।