Page Loader
अमिताभ बच्चन के जन्मदिन पर 'जलसा' के बाहर उमड़ी प्रशंसकों की भीड़, देखिए वीडियो 
'जलसा' के बाहर उमडी प्रशंसकों की भीड़

अमिताभ बच्चन के जन्मदिन पर 'जलसा' के बाहर उमड़ी प्रशंसकों की भीड़, देखिए वीडियो 

Oct 11, 2023
01:25 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन 11 अक्टूबर को अपना 81वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर बिग बी ने बीती रात अपने प्रशंसकों को तोहफा दिया। उन्होंने अपने घर 'जलसा' के बाहर लोगों से मुलाकात की और उन्हें शुभकामनाएं देने के लिए धन्यवाद कहा। अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें अमिताभ के तमाम प्रशंसक उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए 'जसला' के बाहर एकत्र हुए नजर आ रहे हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो

आगामी फिल्में 

ये हैं अमिताभ की आगामी फिल्में

अमिताभ को पिछली बार 'घूमर' में देखा गया था, लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। मौजूदा वक्त में अमिताभ फिल्म 'गणपत' को लेक चर्चा में हैं। इसमें टाइगर श्रॉफ और कृति सैनन भी हैं। यह फिल्म 20 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके अलावा वह 'कल्कि 2898 AD' का हिस्सा हैं। 600 करोड़ रुपये के बजट में बनी फिल्म 12 जनवरी, 2024 को रिलीज होगी। अमिताभ 'थलाइवर 170', 'सेक्शन 84' और 'बटरफ्लाई' में भी दिखाई देंगे।