
बिग बॉस 17: अंकिता लोखंडे ने अभिषेक कुमार को घर से निकाला, भड़के दर्शक
क्या है खबर?
सलमान खान का शो 'बिग बॉस' इन दिनों दिलचस्प मोड़ पर है। शो के फिनाले में अब कुछ हफ्ते ही बाकी हैं, घर में खूब ड्रामा हो रहा है।
सिर्फ घर के सदस्य ही नहीं, बाहर उनके प्रशंसक भी एक-दूसरे से भिड़ते नजर आ रहे हैं।
बीते दिनों अभिषेक कुमार और समर्थ जुरेल का झगड़ा चर्चा में रहा। अब खबर है कि इसके बाद बिग बॉस ने अभिषेक को घर से निकाल दिया है।
खबर
अभिषेक को मिली समर्थ को थप्पड़ मारने की सजा
कुछ दिन पहले अभिषेक और समर्थ में जमकर झगड़ा हुआ। समर्थ और ईशा ने अभिषेक की मानसिक स्थिति का मजाक उड़ाया। हद पार करने पर अभिषेक ने समर्थ को थप्पड़ जड़ दिया।
अब 'बिग बॉस' से जुड़े एक सोशल मीडिया हैंडल ने खबर दी है कि इसके बाद अभिषेक को घर से निकाल दिया गया है।
कैप्टन अंकिता लोखंडे को यह फैसला करने के लिए कहा गया था और उन्होंने अभिषेक को घर से बेघर करना चुना।
ट्विटर पोस्ट
अंकिता ने अभिषेक को निकाला
Breaking #BiggBoss17#AnkitaLokhande was given power to ELIMINATED #AabhishekKumar
— The Khabri (@TheKhabriTweets) January 4, 2024
प्रतिक्रिया
सोशल मीडिया पर मिर रहा अभिषेक को समर्थन
यह खबर सामने आने के बाद से ही दर्शक 'बिग बॉस' पर भड़क गए। कुछ दर्शकों ने सवाल किया कि अंकिता अभिषेक को बाहर करने वालीं कौन होती हैं।
कुछ लोगों का कहना है कि ईशा और समर्थ अभिषेक को प्रताड़ित कर रहे थे, ऐसे में उन्होंने कुछ गलत नहीं किया।
कुछ दर्शकों का कहना है कि अंकिता के इस फैसले के पीछे मुनव्वर फारूकी का दिमाग है। लोगों ने 'बिग बॉस' पर पक्षपात का भी आरोप लगाया।
झगड़ा
क्यों है अभिषेक और समर्थ में तनातनी?
शो में टीवी अभिनेत्री ईशा मालवीय और अभिषेक कुमार ने घर में प्रतिभागियों के तौर पर एंट्री ली थी। ये दोनों रिश्ते में रहने के बाद अलग हो चुके थे।
शो में इनकी नजदीकिया बढ़ रही थीं। तभी घर में ईशा के बॉयफ्रेंड समर्थ ने वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में एंट्री ली।
ऐसे में समर्थ और ईशा की जोड़ी बन गई और दोनों पूरी तरह से अभिषेक के खिलाफ हो गए। तीनों का अक्सर झगड़ा होता है।
आरोप
इन प्रतिभागियों को प्रताड़ित करने का भी लगा आरोप
अभिषेक के एलिमिनेशन से पहले भी 'बिग बॉस' पर घर के सदस्यों की मानसिक स्थिति का तमाशा बनाने का आरोप लगा है।
पिछले हफ्ते आयशा जीनत सलमान की डांट के बाद न सिर्फ परेशान हुईं, बल्कि वह बेहोश हो गईं और उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा।
इससे पहले खानजादी ने भी अपना मानसिक स्वास्थ्य ठीक नहीं होने की बात बताई थी, लेकिन सभी ने उनका भी मजाक उड़ाया।
ऐसे में दर्शक 'बिग बॉस' पर खासा भड़के नजर आ रहे हैं।