Page Loader
कहीं घूमने गए हैं? रात को इन मशहूर बॉलीवुड फिल्मों के शूटिंग लोकेशन पर रुकें

कहीं घूमने गए हैं? रात को इन मशहूर बॉलीवुड फिल्मों के शूटिंग लोकेशन पर रुकें

Nov 08, 2020
06:00 pm

क्या है खबर?

पहले ज्यादातर फिल्मों की शूटिंग सेट बनाकर किया जाता था, लेकिन अब ज्यादातर असली लोकेशन पर शूटिंग होती है। इससे दर्शक खुद को जगह से जोड़ पाते हैं और फिल्म असली का अहसास देती है। वर्तमान में कई फिल्मों की शूटिंग खूबसूरत लोकेशन पर होती है। कई लोकेशन पर तो लोगों को रुकने का भी मौका मिलता है। आज हम आपको पांच ऐसे ही लोकेशन के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां मशहूर बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग हुई है।

#1

पटौदी पैलेस: रंग दे बसंती (2006)

जब राजशाही लोकेशन पर शूटिंग की बात आती है, तब पटौदी पैलेस का नाम सबसे पहले दिमाग में आता है। इस जगह पर 'रंग दे बसंती, 'मेरे ब्रदर की दुल्हन', 'वीर जारा' और मंगल पांडे जैसी बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग हुई थी। यह पैलेस इतना खूबसूरत है कि हॉलीवुड वाले भी खुद को रोक नहीं पाए और 'ईट प्रे लव' फिल्म की शूटिंग की। अगर आप भी राजशाही अनुभव करना चाहते हैं, तो आप यहां जाकर रुक सकते हैं।

#2

रेनफॉरेस्ट रिजॉर्ट: गुरु (2007)

केरल की खूबसूरत वादियों में जंगल के बीच स्थित रेनफॉरेस्ट रिजॉर्ट उन लोगों के लिए बेहतरीन जगह है, जो प्रकृति के बीच रहना पसंद करते हैं। मशहूर निर्देशक मणि रत्नम इस जगह की खूबसूरती से मोहित हो गए और यहां 'गुरु' और 'रावण' फिल्म की शूटिंग की। अगर आप कुछ समय के लिए शहरी जीवन से छुटकारा पाकर प्रकृति की गोद में बिताना चाहते हैं, तो इससे बेहतरीन जगह कोई और हो ही नहीं सकती है। एक बार जरुर जाएं।

#3

वूडविल्ल पैलेस होटल: थ्री इडियट्स (2009)

खूबसूरत लोकेशन पर स्थित वूडविल्ल पैलेस बहुत ही शानदार जगह है। यह मशहूर पैलेस अंग्रेजों के समय में बनाया गया था। इस पैलेस में 'राज 2', 'राजू चाचा' और 'ब्लैक' जैसी मशहूर बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग हुई थी। लेकिन यह पैलेस चर्चा में तब आया जब यहां 'थ्री इडियट्स' फिल्म का करीना कपूर की शादी वाल सीन शूट किया गया। उसके बाद से ही यह शूटिंग लोकेशन चर्चा में आ गया। लोग यहां रुकने के लिए भारी कीमत चुकाते हैं।

#4

बारादरी पैलेस: बॉडीगॉर्ड (2011)

पटियाला में स्थित बारादरी पैलेस एक बहुत ही खूबसूरत जगह है। इस जगह को देखकर ही पता चलता है कि यहां रहने पर राजा होने का अहसास होगा। सफेद रंग के इस खूबसूरत पैलेस में 'यमला पगला दीवाना', 'बॉडीगॉर्ड' और 'मौसम' जैसी बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है। इस पैलेस को देखकर ही रोमांच जगता है, जरा सोचिए इसमें रुकने पर कैसा लगेगा। इस पैलेस की खूबसूरती इसके आस-पास के माहौल से और बढ़ जाती है।

#5

स्पैन रिजॉर्ट एंड स्पा: ये जवानी है दीवानी (2013)

मनाली की खूबसूरत वादियों में स्थित स्पैन रिजॉर्ट एंड स्पा एक बेहतरीन जगह है। यह वही जगह है, जहां 'ये जवानी है दीवानी' फिल्म की शूटिंग हुई थी। प्राकृतिक वातावरण से घिरी हुई इस खूबसूरत जगह पर जाकर यकीनन आपको सुकून का अहसास होगा। इस जगह की खूबसूरती से मोहित होकर ही फिल्म के निर्देशक ने यहां शूटिंग करने की योजना बनाई थी। गर्मियों में रुकने के लिए इससे बेहतरीन जगह कोई और हो ही नहीं सकती है।