सिद्धार्थ शुक्ला की पहली पुण्यतिथि पर बह्मकुमारी आश्रम पहुंचा परिवार, भावुक हुए प्रशंसक
क्या है खबर?
2 सितंबर को टीवी के चर्चित अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला की पहली पुण्यतिथि है। इस मौके पर उनके प्रशंसक और इंडस्ट्री के साथी उन्हें यादकर भावुक हैं।
वहीं सिद्धार्थ के परिवार ने इस दिन उनके लिए बह्मकुमारी आश्रम में प्रार्थना सभा आयोजित की। इस प्रार्थना सभा में सिद्धार्थ की मां और उनकी बहनें मौजूद रहीं।
सिद्धार्थ के एक फैन पेज पर इस प्रार्थना सभा की तस्वीरें शेयर की गई हैं। तस्वीरों में सिद्धार्थ की बहन अतिथियों को प्रसाद बांटते दिखाई दीं।
ब्रह्मकुमारी
ब्रह्मकुमारी से जुड़े थे सिद्धार्थ शुक्ला
सिद्धार्थ ब्रह्मकुमारी के भक्त थे। उनके पूरे परिवार की इस आध्यात्मिक संस्था में गहरी आस्था थी। सिद्धार्थ अकसर अपनी मां रीता शुक्ला के साथ ब्रह्मकुमारी के आश्रम में जाया करते थे।
सिद्धार्थ की पार्टनर शहनाज गिल भी उनके जाने के गम से उबरने के लिए इसी आश्रम में पहुंची थीं। शहनाज को भी यहां सिद्धार्थ की मां के साथ देखा गया था।
इसके बाद शहनाज और ब्रह्मकुमारी बीके शिवानी के इंटरव्यू भी साथ में देखे गए।
यादें
साथियों ने सिद्धार्थ को किया याद
अभिनेता कुशाल टंडन ने सिद्धार्थ के साथ अपनी पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'एक साल हो गया, आपकी याद आती है।'
वहीं बिग बॉस में सिद्धार्थ के साथ कंटेस्टेंट रह चुकीं शेफाली जरीवाला ने एक पोर्टल से बातचीत में कहा कि यह दुखद है कि वह अब नहीं हैं। उनका फैनडम इतना बड़ा है कि वह अपने प्रशंसकों के जरिए हमारे बीच रहते हैं।
विंदु दारा सिंह ने भी ट्विटर पर लिखा कि वह हमेशा हमारे दिल में रहेंगे।
करियर
बिग बॉस के बाद 'सिडनाज' को मिला दर्शकों का प्यार
सिद्धार्थ ने 2004 में मॉडलिंग के जरिए अपने करियर की शुरुआत की थी। वह कुछ म्यूजिक वीडियो और विज्ञापनों में नजर आए।
2008 में उन्होंने 'बाबुल का अंगना छूटे न' से टीवी में डेब्यू किया। टीवी सीरियल 'बालिका वधू' में शिवराज शेखर के किरदार ने उन्हें नई पहचान दिलाई।
वह चर्चित शो बिग बॉस 13 के विजेता भी रहे। इस शो में शहनाज गिल के साथ उनकी बॉन्डिंग काफी पसंद की गई। प्रशंसकों ने इस जोड़ी को 'सिडनाज' नाम दिया।
प्रशंसक
सोशल मीडिया पर भावुक हो रहे प्रशंसक
2 सितंबर 2021 को सिद्धार्थ की दिल का दौरा पड़ने से अचानक मौत हो गई थी।
अचानक चले जाने से सिद्धार्थ के परिवार और साथियों के अलावा उनके प्रशंसक भी स्तब्ध थे। शुक्रवार को उनकी पहली बरसी के मौके पर सोशल मीडिया पर लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
सिद्धार्थ के स्टाइलिस्ट केन फर्न्स ने लिखा कि अब तक वह अपनी चैट हिस्ट्री पर नजर डालने की हिम्मत नहीं कर पाए हैं, लेकिन ऐसा कब तक हो सकता है।
ट्विटर पोस्ट
सोशल मीडिया पर भावुक हैं सिद्धार्थ के प्रशंसक
To the king of reality shows,
— ColorsTV (@ColorsTV) September 2, 2022
We miss you a little more today ✨❤️#SidharthShukla #SidharthShuklaLivesOn pic.twitter.com/K0ebSzSzKx