फेक फॉलोअर्स मामला: रैपर बादशाह की बढ़ी मुश्किलें, मुंबई क्राइम ब्रांच ने की 9 घंटे पूछताछ
सोशल मीडिया पर सभी हस्तियों के फॉलोअर्स की संख्या लाखों में होती है। दरअसल, पिछले कुछ समय से मुंबई पुलिस यही जानने की कोशिश कर रही है कि इन सितारों के कितने फॉलोअर्स और लाइक्स सही है और कितने अकाउंट्स में इन लाइक्स को बेचने वाले गिरोह का हाथ है। फिलहाल इस मामले में रैपर और सिंगर बादशाह की मुश्किलें बढ़ती हुई दिख रही हैं। शुक्रवार को मुंबई क्राइम ब्रांच ने करीब नौ घंटों तक उनसे पूछताछ की।
क्राइम ब्रांच ने बनाई बादशाह के लिए सवालों की लिस्ट
बता दें कि इससे पहले गुरुवार को भी बादशाह से इस मामले में काफी पूछताछ हो चुकी है। इसके बाद लगातार तीसरे दिन यानी शनिवार को भी बादशाह को क्राइम ब्रांच के ऑफिस पूछताछ के लिए बुलाया गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार क्राइम ब्रांच ने बादशाह के लिए करीब 238 सवालों की लंबी लिस्ट तैयार की है। जिसके उन्हें जवाब देने ही होंगे। उनसे यहां उनके गानों के व्यूज पर बात की जाएगी।
बादशाह के गानों के व्यूज पर शक
बादशाह के हर गाने में मिलियन व्यूज देखे जाते हैं। जबकि इन्हीं गानों पर कमेंट्स करने वालों की संख्या हजारों में होती है। इसी बात ने क्राइम ब्रांच को भी हैरान कर दिया। अब वह इन्हीं आंकड़ों को बादशाह से समझना चाहते हैं।
क्राइम ब्रांच खंगाल रही है हर एंगल
बादशाह के गाने 'पागल है' की बात करें तो इसे एक दिन में 75 मिलियन व्यूज हासिल हो गए थे। जबकि रिपोर्ट के अनुसार गूगल ने बादशाह के इस दावे को खारिज कर दिया था। खबरों के मुताबिक, क्राइम ब्रांच इस दावे की भी जांच करना चाहती है। इसके अलावा बादशाह के फॉलोअर्स भी अचानक से बढ़ गए थे। क्राइम ब्रांच इस एंगल को भी खंगाल रही है। ऐसे में बादशाह से उनके सभी फॉलोअर्स की लिस्ट मांगी गई है।
भूमि त्रिवेदी की वजह से सामने आया मामला
बता दें कि यह पूरा विवाद उस समय शुरु हुआ जब सिंगर भूमि त्रिवेदी ने कुछ दिन पहले ही पुलिस में एक फेक प्रोफाइल बनाए जाने का मामला दर्ज करवाया। उन्होंने बताया कि इंस्टाग्राम पर उन्होंने अपने नाम से एक फेक प्रोफाइल देखी। इसके बाद जब पुलिस ने अपनी जांच शुरु की तो उन्होंने पाया कई बिजनेसमैन, खिलाड़ी और बॉलीवुड हस्तियों सहित 176 लोगों ने अपने फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए पैसे दिए थे।
दीपिका और प्रियंका से हो सकती है पूछताछ
कुछ समय पहले ही खबर आई थी कि इस मामले में बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा जैसी हस्तियों को भी पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है। हालांकि, फिलहाल इसमें कोई अपडेट नहीं आई है।