
रणबीर कपूर के अभिनय से प्रभावित हैं फहाद फासिल, बताया देश का सर्वश्रेष्ठ अभिनेता
क्या है खबर?
दक्षिण भारतीय सिनेमा के बेहतरीन कलाकारों में शुमार फहाद फासिल ने 2022 में रिलीज हुई 'पुष्पा: द राइज' के जरिए देशभर के लोगों के दिलों में जगह बनाई थी।
इस फिल्म में उनके शानदार अभिनय के बाद से भारत के कोने-कोने में फैले लोग उनकी ओर आकर्षित होने लगे थे। अब अभिनेता 'पुष्पा: द रूल' के लिए चर्चा में हैं।
इस बीच फहाद ने खुलासा किया है कि वह रणबीर कपूर के अभिनय से प्रभावित हैं और उनकी तारीफ की।
प्रभाव
कैसे काम करते हैं फहाद?
फिल्म कंपेनियन में फहाद से उनकी फिल्मों के प्रभाव और अभिनेता के रूप में उनकी छवि के बारे में पूछा गया।
इस सवाल पर अभिनेता ने जवाब दिया, "मुझे कुछ भी छिपाना नहीं है, मुझे ईमानदार रहना है। मैं यहां अपना काम कर रहा हूं। किसी भी चीज का अनादर नहीं। मुझे नहीं लगता कि लोग मुझसे जादू की उम्मीद करते हैं। 'पुष्पा' सुकुमार सर के साथ शानदार सहयोग का नतीजा है। मैं सिर्फ साफ-साफ अपना काम कर रहा हूं।"
तारीफ
'रणबीर हैं देश के सबसे सर्वश्रेष्ठ अभिनेता'- फहाद
अभिनेता ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, "मुझे यह बात बिल्कुल भी समझ नहीं आती कि मेरे बहुत सारे दोस्त क्यों सोचते और मानते हैं कि मैं सबसे बढ़िया हूं। मुझे लगता है विक्की कौशल इस दशक की खोज हैं। राजकुमार राव भारत के अब तक के सबसे बेहतरीन अभिनेताओं में से एक हैं, लेकिन रणबीर, मेरा मतलब है कि वह देश के सर्वश्रेष्ठ अभिनेता हैं, इसलिए मुझे नहीं पता कि वे मुझमें क्या देखते हैं।"
स्टार
खुदको पैन इंडिया स्टार नहीं मानते फहाद
फहाद ने दर्शकों द्वारा उन्हें पैन इंडिया स्टार माने जाने पर भी अपने विचार साझा किए।
उन्होंने कहा, "नहीं, मैं सिर्फ एक अभिनेता हूं। मुझे पूरे भारत से कोई लेना देना नहीं है। मैं बस अपना काम करता हूं और मैं वही करता हूं, जो मैं मानता हूं और विचार यह है कि फिल्में कभी बिजनेस नहीं करतीं। वह दूसरी चीज है, लेकिन जो फिल्में मैं यहां करता हूं, वो मैं कहीं और नहीं कर सकता।"
फिल्में
'आवेशम' के लिए सुर्खियों में फहाद
फहाद इन दिनों अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'आवेशम' में अपने प्रदर्शन के लिए सुर्खियां बटोर रहे हैं।
जीतू माधवन द्वारा निर्देशित इस फिल्म के लिए फहाद को न केवल समीक्षकों और दर्शकों से बल्कि अन्य सितारों से भी प्रशंसा मिल रही है।
फिल्म में फहाद बेंगलुरु के एक सनकी डॉन की भूमिका निभा रहे हैं। अभिनेता को अगली बार 'पुष्पा 2: द रूल' में नजर आएंगे, जिसमें अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिकाओं में हैं।