क्या डोनल बिष्ट और मूस जट्टाना की होगी 'बिग बॉस 15' में वाइल्ड कार्ड एंट्री?
'बिग बॉस 15' के निर्माता शो को दिलचस्प बनाने के लिए नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं। शो में दाखिल हुए प्रतियोगी दर्शकों का मनोरंजन करने में कुछ खास कामयाब नहीं हो पा रहे हैं। इसी वजह से शो की TRP बढ़ाने के लिए निर्माताओं ने कुछ नई वाइल्ड कार्ड एंट्रीज कराने का फैसला किया है। शो से बाहर हुईं प्रतियोगी डोनल बिष्ट और 'बिग बॉस OTT' स्टार मूस जट्टाना को भी न्योता भेजा गया है। आइए जानते हैं पूरी खबर।
शो में फिर एंट्री करने के लिए तैयार हैं डोनल
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, डोनल बिष्ट शो में वाइल्ड कार्ड प्रतियोगी के रूप में एंट्री ले रही हैं। हाल ही में निर्माताओं ने उनसे संपर्क किया और उन्हें शो में वापसी करने को कहा। 'बिग बॉस' के घर में दोबारा दाखिल होने के लिए डोनल ने भी फौरन अपनी रजामंदी दे दी। डोनल के घर से बाहर होने से फैंस ने कड़ी नाराजगी जाहिर की थी। ऐसे में अब निर्माता उन्हें फिर शो से जोड़ने की प्लानिंग कर रहे हैं।
मूस जट्टाना भी दर्ज कराएंगी अपनी मौजूदगी
'बिग बॉस OTT' से मशहूर हुई मूस जट्टाना को निर्माता 15वें सीजन में लाने का फैसला कर चुके हैं। मूस को शो की सबसे मजबूत प्रतियोगी बताया जा रहा था। खुद मूस को भी अपने एविक्शन पर यकीन नहीं हो रहा था। 'बिग बॉस OTT' में निशांत और प्रतीक सेजपाल के साथ मूस की अच्छी दोस्ती थी। मूस का असली नाम मुस्कान जट्टाना है, जो एक जानी-मानी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं। वह इंस्टाग्राम पर बेहद लोकप्रिय हैं।
शो के पहले वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट थे राजीव अदातिया
घर में सबसे पहले पूर्व मॉडल और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर राजीव अदातिया ने वाइल्ड कार्ड एंट्री की थी, जिन्होंने घर में घुसते ही तहलका मचा दिया था। राजीव, शमिता के राखी भाई हैं। राजीव के बाद शो में नेहा भसीन और राकेश बापट ने वाइल्ड कार्ड एंट्री मारी थी। हालांकि राकेश ने स्वास्थ्य समस्याओं के कारण शो छोड़ने का फैसला किया। यह भी एक वजह थी कि शो के लिए नए वाइल्ड कार्ड प्रतियोगियों से संपर्क किया जा रहा है।
शो को बोरिंग बता रहे हैं दर्शक
इस शो को फॉलो करने वाले दर्शकों का कहना है कि मौजूदा सीजन 'बिग बॉस' के इतिहास का सबसे बोरिंग सीजन है। आम जनता ही नहीं, बल्कि कश्मीरा शाह और देवोलीना भट्टाचार्जी भी इस शो को लेकर कुछ ऐसी ही बातें कह चुकी हैं। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, दर्शकों के बीच 'बिग बॉस 15' की लोकप्रियता कम होती जा रही है। इसी वजह से मेकर्स ने अब इस शो को फरवरी से पहले ही खत्म करने का फैसला किया है।