अनुराधा पौडवाल ने इन गानों से चलाया अपनी आवाज का जादू, कहा जाने लगा अगली लता
अनुराधा पौडवाल ने पार्श्वगायिकी में अपनी एक खास जगह बनाई। भक्ति गीतों से पहले जब उन्होंने फिल्मी गाने गाए तो स्वर कोकिला लता मंगेशकर का सिंहासन तक डोलने लगा। ऐसी कोई फिल्म नहीं होती थी, जिसमें उनका गाना न हो। चारों ओर बस उन्हीं की आवाज सुनाई देती थी, जिसके बाद यह तक कहा जाने लगा कि अब लता के दिन लद गए। 27 अक्टूबर को अनुराधा के 70वें जन्मदिन पर आइए उनके हिट फिल्मी गानों पर एक नजर डालें।
'दिल है कि मानता नहीं'
अगर आपने 1991 में रिलीज हुई फिल्म 'दिल है कि मानता नहीं' देखी होगी तो इसका टाइटल ट्रैक भी आपको याद ही होगा। 'दिल है कि मानता नहीं' में अनुराधा ने ऐसे सुर लगाए कि एक बार फिर हर कोई उनकी गायकी का मुरीद हो गया। आमिर खान और पूजा भट्ट पर यह गाना फिल्माया गया था। अनुराधा ने कुमार सानू के साथ मिलकर यह गाना गाया था और फैज अनवर ने इस गीत के बोल लिखे थे।
'चाहा है तुझको'
इंद्र कुमार के निर्देशन में बनी फिल्म 'मन' के यूं तो कई गाने लोकप्रिय हुए, लेकिन 'चाहा है तुझको' की बराबरी कोई नहीं कर पाया। इस गाने में अनुराधा का साथ जाने-माने गायक उदित नारायण ने दिया था। आमिर खान और मनीषा कोइराला पर फिल्माया गया यह खूबसूरत गीत आंखें नम कर देने वाला है, वहीं अनुराधा की खनकती हुई आवाज ने इसे और दमदार बना दिया। 'मन' का गाना 'खुशियां और गम 'भी अनुराधा ने ही गाया था।
'बहुत प्यार करते हैं' और 'जिएं तो जिएं कैसे'
'बहुत प्यार करते हैं' को आज भी लोग गुनगुनाते दिखते हैं। इसे अनुराधा ने एसपी बाला सुब्रमण्यम के साथ मिलकर गाया था। जब भी हिंदी सिनेमा के शानदार पुराने गानों का जिक्र होता है तो यह गीत जहन में जरूर आता है यह गाना सलमान खान और माधुरी दीक्षित अभिनीत फिल्म साजन में था, जो जबरदस्त लोकप्रिय हुआ था। इस फिल्म के एक और सुपरहिट गाने 'जिएं तो जिएं कैसे' में भी अनुराधा ने ही सुर लगाए थे।
'आशिकी' के सभी गाने हुए हिट
महेश भट्ट की 1990 में रिलीज हुई फिल्म 'आशिकी' की गिनती बॉलीवुड की बेहतरीन फिल्मों में होती है। इस फिल्म के संगीत या कहें गानों की दीवानगी भी लोगों के सिर चढ़कर बोली थी। फिल्म के लोकप्रिय गाने जैसे 'मैं दुनिया भुला दूंगा', 'नजर के सामने', 'धीरे धीरे', 'बस एक सनम चाहिए' और 'जाने जिगर जानेमन' को अनुराधा ने ही अपनी आवाज से सजाया और लोगों ने उनके हरेक गाने पर खूब प्यार लुटाया।
न्यूजबाइट्स प्लस
अनुराधा टी-सीरीज की खोज थीं, जिसके साथ जुड़कर उन्होंने सगीत जगत में सफलता के नए आयाम हासिल किए। अपने करियर के शीर्ष पर उन्होंने बॉलीवुड छोड़ बाद में टी-सीरीज के लिए ही भक्ति गीत गाने का फैसला किया, जिसका सीधा फायदा अलका याग्निक को मिला।