प्रभास के साथ 'साहो' में स्पेशल सॉन्ग के लिए जैक्लिन फर्नांडीज ने लिए करोड़ों!
'साहो' का स्पेशल सॉन्ग 'बैड बॉय' बीते सोमवार को रिलीज़ किया गया। इसमें प्रभास के साथ जैक्लीन फर्नांडीज रोमांस करती दिखाई दे रहीं हैं। इस गाने में दोनों के बीच काफी सिजलिंग केमिस्ट्री दिखाई दे रही है। 'साहो' का ट्रेलर और गाना लोगों के बीच फिल्म को लेकर उत्साह बनाए हुए हैं। वहीं, फिल्म के स्पेशल गाने में प्रभास के साथ दिखीं जैक्लिन ने इसके लिए करोड़ों की फीस ली है।
'बैड बॉय' के लिए जैकेलिन ने लिए 2 करोड़ रुपये
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'साहो' के गाने 'बैड बॉय' के लिए 'रेस 3' अदाकारा जैक्लिन ने बहुत बड़ा अमाउंट लिया है। कहा जा रहा है कि इसके लिए जैक्लिन ने 2 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं।
गाने में सुपर हॉट लग रहीं जैक्लिन
'बैड बॉय' गाने की बात करें तो इसमें बोल के मुताबिक ही प्रभास बैड बॉय और प्लेबॉय की इमेज में नजर आ रहे हैं। वह गाने में लड़कियों के साथ फ्लर्ट करते नजर आ रहे हैं। गाने में जैक्लिन सुपर हॉट लग रही हैं और इसमें पहले से ज्यादा हॉट लग रही हैं। सिंगर्स की बात करें तो इसे नीति मोहन और बादशाह ने गाया है। यहां तक कि बोल और म्यूजिक भी बादशाह का ही दिया हुआ है।
300 करोड़ रुपये के बजट में बनीं 'साहो'
मिली जानकारी के मुताबिक, फिल्म के प्रोड्क्शन में दो साल से ज्यादा का समय लगा है। वहीं, इसके बजट की बात करें तो यह बहुत बड़े बजट वाली फिल्म है जो लगभग 300 करोड़ रुपये के बजट में बनी है। फिल्म में हाई डोज एक्शन देखने को मिलने वाला है। मेकर्स ने इसके हर सीक्वेंस को परफेक्ट बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी है। एक्शन के साथ-साथ इसमें भरपूर थ्रिलर भी देखने को मिलेगा।
आठ मिनट के सीन के लिए खर्च किए 70 करोड़ रुपये
एक रिपोर्ट के मुताबिक, 'साहो' के एक आठ मिनट के एक्शन सीन को शूट करने के लिए मेकर्स द्वारा 70 करोड़ रुपये खर्च किए। इसे अबुधाबी में शूट किया गया था। इस सीन को फिल्म के सिनेमेटोग्राफर मौडी ने बनाया हैं।
'साहो' से हिंदी सिनेमा में प्रभास कर रहे हैं डेब्यू
मालूम हो कि 'साहो', प्रभास की हिंदी सिनेमा में डेब्यू फिल्म होगी, जबकि श्रद्दा कपूर इसी से साउथ इंडियन सिनेमा मेें डेब्यू करने जा रही हैं। जानकारी के लिए बता दें कि 'साहो' हिंदी, तेलुगू और तमिल तीन भाषाओं में रिलीज़ होगी। इस फिल्म को सुजीत ने लिखा है। सुजीत ही इस फिल्म के डायरेक्टर भी हैं। जानकारी के मुताबिक श्रद्धा इसमें पुलिसवाली की भूमिका में नजर आएंगी। इस किरदार में श्रद्धा पहले कभी नजर नहीं आईं हैं।
30 अगस्त को रिलीज़ होगी फिल्म
'साहो' में प्रभास-श्रद्धा के अलावा नील नितिन मुकेश, जैकी श्रॉफ, मंदिरा बेदी, चंकी पांडेय और महेश मांजरेकर भी नजर आएंगे। फिल्म 30 अगस्त को रिलीज़ होने वाली है। पहले यह फिल्म 15 अगस्त को रिलीज़़ होनी थी जिसे बाद में बदल दिया गया।