ईशा देओल की कमबैक फिल्म 'एक दुआ' का ट्रेलर रिलीज, देखें वीडियो
क्या है खबर?
ईशा देओल पिछले कुछ दिनों से फिल्म 'एक दुआ' को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म से वह पर्दे पर वापसी कर रही हैं।
खास बात यह है कि ईशा इस फिल्म की निर्माता भी हैं। इसी के जरिए उन्होंने प्रोडक्शन जगत में कदम रखा है।
कुछ ही दिन पहले खुद ईशा ने अपनी इस फिल्म का ऐलान किया था और अब उन्होंने इसका ट्रेलर भी रिलीज कर दिया है।
आइए देखते हैं कैसा है फिल्म का ट्रेलर।
जानकारी
26 जुलाई को वूट सेलेक्ट पर रिलीज होगी फिल्म
ईशा ने भी फिल्म का ट्रेलर पोस्ट कर लिखा, 'फिल्म 'एक दुआ' 26 जुलाई को वूट सेलेक्ट पर रिलीज हो रही है। देखिए इसका ट्रेलर और हमें अपना प्यार व दुआएं भेजिए, अपना आशीर्वाद दीजिए।'
इस फिल्म की कहानी ईशा के कैरेक्टर अबिदा के इर्द-गिर्द घूमती दिखेगी। ट्रेलर से पता चलता है कि फिल्म में एक ऐसे परिवार की कहानी दिखाई गई है, जो काफी मेहनत से काम करने के बाद भी अपनी रोजमर्रा की जरूरतें पूरी नहीं कर पाता।
ऐलान
फिल्म की घोषणा करते हुए क्या बोली थीं ईशा?
ईशा ने 12 जुलाई को इस फिल्म की घोषणा करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा था, 'यह बताते हुए खुशी हो रही है कि 'भरत ईशा फिल्म्स' के बैनर तले हम निर्माता के रूप में अपनी पहली फिल्म 'एक दुआ' लेकर आ रहे हैं। जब मुझसे इस फिल्म के लिए संपर्क किया गया तो मुझे इसकी कहानी के साथ गहरा जुड़ाव महसूस हुआ। मैंने तय कर लिया कि मैं इसकी निर्माता भी बनूंगी।'
राम कमल मुखर्जी इस फिल्म के निर्देशक हैं।
चर्चा
अपनी पहली वेब सीरीज को लेकर भी सुर्खियों में हैं ईशा
ईशा, अजय देवगन की वेब सीरीज 'रूद्र' को लेकर भी चर्चा में हैं। उन्होंने हाल ही में ट्वीट किया था, 'रूद्र मेरी पहली वेब सीरीज है और वो भी इतने शानदार अभिनेता अजय देवगन के साथ, जो कि फिल्मों में मेरे को-स्टार रह चुके हैं।'
ईशा ने कहा, "मैं इस सीरीज से जुड़कर बेहद खुश हूं। इसके जरिए मुझे बतौर एक्टर कुछ नया एक्सप्लोर करने का मौका मिलेगा। मैं इसे शुरू करने को लेकर बेहद उत्साहित हूं।"
ब्रेक
शादी के बाद फिल्मी दुनिया में कम हो गई थी ईशा की सक्रियता
बिजनेसमैन भरत तख्तानी से शादी के बाद ईशा की फिल्मों में सक्रियता काफी कम हो गई थी। शादी के बाद उन्हें 'मांजा' जैसी एकाध तेलुगु फिल्म में देखा गया।
अपनी बेटियों राध्या और मियारा के जन्म के बाद ईशा पूरा वक्त बेटियों के साथ बिता रही थीं। बच्चियों की देखभाल करने के लिए वह फिल्मों से दूर रहीं।
अब ईशा की बेटियां इतनी बड़ी हो गई हैं कि वह दोबारा फिल्मों में काम करना शुरू कर सकती हैं।
जानकारी
आखिरी बार शॉर्ट फिल्म 'केकवॉक' में दिखी थीं ईशा
2002 में ईशा ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। 'कोई मेरे दिल से पूछे' उनकी पहली फिल्म थी। इसके लिए उन्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था।
इसके बाद उन्होंने 'ना तुम जानो ना हम', 'क्या दिल ने कहा', 'कुछ तो है', 'LOC कारगिल', 'युवा' और 'धूम' जैसी कई फिल्मों में काम किया था। हालांकि, ईशा बॉलीवुड में अपना एक खास मुकाम हासिल नहीं कर पाईं।
पिछली बार उन्हें 2018 में शॉर्ट फिल्म 'केकवॉक' में देखा गया था।