'ग्राउंड जीरो' से 'ज्वेल थीफ' तक, इस हफ्ते ये फिल्में बढ़ाएंगी आपके मनोरंजन का डोज
क्या है खबर?
अप्रैल का यह आखिरी हफ्ता सिनेप्रेमियों के लिए बेहद खास होने वाला है, क्योंकि कई ऐसी फिल्में दर्शकों के बीच आ गई हैं, जो पिछले कुछ समय में खूब चर्चा में रहीं और जिनका इंतजार दर्शक बेसब्री से कर रहे थे।
जहां सिनेमाघरों में इमरान हाशमी और प्रतीक गांधी दर्शकों के बीच अपनी-अपनी फिल्म लेकर हाजिर हो गए हैं, वहीं OTT पर सैफ अली खान दर्शकों का मनोरंजन बढ़ाने के लिए तैयार हैं।
#1
'फुले'
निर्देशक अनंत महादेवन की फिल्म 'फुले' 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में आई है।
फिल्म में प्रतीक गांधी, दर्शील सफारी और पत्रलेखा अहम किरदारों में हैं।
ये कहानी है महात्मा ज्योतिबा फुले और उनकी पत्नी सावित्री बाई फुले की। ज्योतिबा फुले ने समाज के खिलाफ जाकर पहले अपनी पत्नी को पढ़ाया और फिर समाज की लड़कियों को पढ़ाना शुरू किया।
न सिर्फ इस फिल्म की कहानी, बल्कि इसमें पत्रलेखा और प्रतीक के अभिनय की भी तारीफ हो रही है।
#2
'ग्राउंड जीरो'
इमरान हाशमी की फिल्म 'ग्राउंड जीरो' भी 25 अप्रैल को ही सिनेमाघरों में रिलीज हुई है।
फिल्म की कहानी BSF के अधिकारी नरेंद्र नाथ धर दुबे (इमरान) के जीवन पर आधारित है। यह कहानी 2001 श्रीनगर में सेट की गई है, जहां आतंकी लगातार जवानों को अपनी गोली का शिकार बना रहे हैं।
तेजस प्रभा के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में सई ताम्हणकर ने भी अहम भूमिका निभाई है।
फिल्म को सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है।
#3
'ज्वेल थीफ'
सैफ अली खान OTT पर फिल्म 'ज्वेल थीफ' लेकर आ गए हैं। उनकी यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर 25 अप्रैल को रिलीज हुई है।
सैफ के अलावा इस फिल्म में जयदीप अहलावत, अभिनेत्री निकिता दत्ता और कुणाल कपूर नजर आ रहे हैं।
फिल्म को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है।
कुकी गुलाटी और रॉबी ग्रेवाल ने इस फिल्म का निर्देशन किया है और सुमित अरोड़ा ने फिल्म की कहानी लिखी है। फिल्म में चोरी की एक कहानी दिखाई गई है।
#4 और #5
'क्रेजी' और 'सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव'
अभिनेता सोहम शाह की फिल्म 'क्रेजी' 28 फरवरी को सिनेमाघरों में आई थी, जिसमें उनके काम को तो काफी सराहा गया। हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म कोई कमाल नहीं कर पाई।
अब 'क्रेजी' OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर दस्तक दे चुकी है।
उधर जोया अख्तर के निर्देशन में बनी दुनियाभर में वाहवाही लूट चुकी फिल्म 'सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव' भी अमेजन प्राइम वीडियो पर दस्तक दे चुकी है। आदर्श गौरव और विनित कुमार सिंह इसमें मुख्य भूमिका में हैं।