इमरान हाशमी इस दिन से शुरू करेंगे 'हक' की लड़ाई, फिल्म से बाहर आई ये तस्वीरें
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी और यामी गौतम की आगामी फिल्म 'हक' के टीजर को साकारात्मक प्रतिक्रिया मिली थी। अब ये फिल्म सिनेमाघरों में धूम मचाने के लिए तैयार है। निर्माताओं ने लोगों की उत्सुकता को बढ़ाने के लिए फिल्म से इमरान और यामी का नया पोस्टर लुक जारी कर दिया है। सुपर्ण वर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म की रिलीज तारीख और ट्रेलर पर अपडेट भी जारी कर दिया गया है। आइए जानें कि ये फिल्म कब रिलीज होगी।
रिलीज
इस दिन से शुरु होगी 'हक' की लड़ाई
फिल्म 'हक' के पोस्टर में यामी का किरदार अपनी गरिमा और अधिकारों के लिए लड़ती एक महिला को दर्शाता है। वहीं इमरान का किरदार कानून व्यवस्था और जमीर के बीच फंसे एक पुरुष को दिखाता है। पोस्टर जारी करते हुए लिखा, 'जब चुप रहना आसान था, तब वो खड़ी हो गई। जब सच असुविधाजनक था, तब वो लड़े।' 'हक' का ट्रेलर जल्द ही रिलीज होने वाला है। फिलहाल यह फिल्म 7 नवंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
Two sides of justice. One truth that changed the nation.
— Emraan Hashmi (@emraanhashmi) October 24, 2025
⚖️ #HAQ in cinemas 7th November.@yamigautam @vartikasinghh #DanishHusain @ChadhaSheeba @aseemjh @Suparn @JungleePictures @vineetjaintimes #AmritaPandey #InsomniaMediaContent @VGDestinysChild #JuhiParekhMehta… pic.twitter.com/qAeRz7jyT0
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
She stood up when silence was easier.
— Yami Gautam Dhar (@yamigautam) October 24, 2025
He fought when truth was inconvenient.
⚖️ #HAQ in cinemas 7th November.
@emraanhashmi @vartikasinghh #DanishHusain @ChadhaSheeba @aseemjh @Suparn @JungleePictures @vineetjaintimes #AmritaPandey #InsomniaMediaContent @VGDestinysChild… pic.twitter.com/qVRJ4xEUby