
इमरान तेलुगु सिनेमा में शुरुआत करने के लिए उत्सुक, पवन कल्याण की 'OG' में देंगे दिखाई
क्या है खबर?
इमरान हाशमी इन दिनों अपनी फिल्म 'टाइगर 3' की सफलता का आनंद उठा रहे हैं।
फिल्म में इमरान, आतिश के किरदार से नजर आए हैं, जिससे उन्होंने दर्शकों के दिलों में अपनी एक अलग छाप छोड़ी है।
'टाइगर 3' टिकट खिड़की पर खूब नोट छाप रही है तो अब इमरान तेलुगु सिनेमा में अपनी किस्मत आजमाने के लिए तैयार हैं।
इमरान, पवन कल्याण की एक गैंगस्टर ड्रामा फिल्म का हिस्सा बन गए हैं, जिसको लेकर अब उन्होंने बात की है।
बयान
पैन इंडिया होगी इमरान की फिल्म
इमरान तेलुगु फिल्म 'OG' में शामिल हुए हैं, जिसका निर्देशन फिल्म 'साहो' के निर्देशक सुजीत कर रहे हैं।
न्यूज 18 से बातचीत में इमरान ने बताया कि यह एक पैन इंडिया होगी, जिसके जरिए वह बड़े दर्शक वर्ग तक अपनी पहुंच बनाना चाहते हैं।
इमरान कहते हैं कि जो दर्शक उन्हें सिर्फ एक अभिनेता के रूप में जानते हैं, लेकिन उनकी फिल्म नहीं देखी, वे उन तक अपनी फिल्में लेकर जाएंगे।
वह साउथ इंडस्ट्री का भी हिस्सा बनना चाहते हैं।
किरदार
कैसा होगा इमरान का किरदार?
इस दौरान इमरान ने अपने किरदार के बारे में ज्यादा खुलासा नहीं किया, लेकिन यह बताया कि उनका किरदार मजेदार होने वाला है।
उन्होंने कहा, "मैं जो किरदार निभा रहा हूं और निर्देशक सुजीत ने फिल्म के लिए जो दुनिया बनाई है, वह बेहद आकर्षक है। मैं पवन कल्याण के साथ काम करके भाग्यशाली महसूस कर रहा हूं, जिनकी स्क्रीन पर उपस्थिति अद्भुत होती है।"
कहा जा रहा है इस फिल्म में भी इमरान नकारात्मक किरदार ही निभाने वाले हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
बॉलीवुड सितारे अब साउथ में कदम रखते जा रहे हैं। शनाया कपूर, मोहनलाल की फिल्म 'वृषभ' का हिस्सा हैं तो जाह्नवी कपूर फिल्म 'देवरा' में जूनियर एनटीआर के साथ नजर आएंगे। आलिया भट्ट, अजय देवगन, रवीना टंडन साउथ में पिछले साल शुरुआत कर चुके हैं।
विस्तार
'टाइगर 3' की सफलता पर कही ये बात
'टाइगर 3' इमरान के करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म बनी है। ऐसे में आतिश के रूप में उन्हें मिले प्यार से इमरान काफी खुश हैं।
इमरान का कहना है कि जब इतने सारे लोग आपकी फिल्म देखने जाते हैं, तो यह पूरी टीम के लिए अच्छी बात है।
उन्होंने बताया कि उन्हें कभी भी ये उम्मीद नहीं थी कि वह 'टाइगर' फ्रैंचाइजी का हिस्सा बन जाएंगे। उन्होंने फिल्म की पहली दोनों किस्त देखी थी, जो उन्हें पसंद आई।
वजह
क्यों सलमान को 'भाई' नहीं कहते इमरान ?
कनेक्ट FM कनाडा से बातचीत में इमरान ने बताया कि वह सलमान को 'भाई' कहकर नहीं बुलाते हैं, लेकिन वह उन्हें भाई और दोस्त की तरह मानते हैं।
इमरान मानते हैं कि उन्हें इसलिए सलमान को भाई नहीं कहना है क्योंकि बाकी लोग ऐसा कर रहे हैं। किसी का सम्मान करना कुछ कहने से नहीं बल्कि व्यवहार और कार्यों में दिखता है।
इमरान सबका सम्मान करते हैं और सेट पर भी लोगों को समान रूप से ही देखते हैं।
पोल