Page Loader
इमरान हाशमी ने बताया सफल फिल्मों का राज, बोले- फिल्म की अवधि पर नहीं टिकी असफलता
इमरान ने बताया कितनी लंबी होनी चाहिए फिल्म

इमरान हाशमी ने बताया सफल फिल्मों का राज, बोले- फिल्म की अवधि पर नहीं टिकी असफलता

लेखन पलक
Feb 20, 2024
05:14 pm

क्या है खबर?

पिछले साल यश राज फिल्म्स (YRF) के स्पाई यूनिवर्स की फिल्म 'टाइगर 3' से चर्चा में आए अभिनेता इमरान हाशमी लगातार मीडिया खबरों बने हुए हैं। फिल्म में सलमान खान को खलनायक बनकर टक्कर देने के बाद इमरान एक के बाद एक प्रोजेक्ट साइन कर रहे हैं। इन दिनों अभिनेता अपनी सीरीज 'शोटाइम' का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। इस दौरान इमरान ने फिल्म के लोगों से जुड़ाव और फिल्मों की लंबाई के बारे में खुलकर बात की।

विचार

फिल्मों की लंबाई पर नहीं टिकी होती सफलता या असफलता- इमरान

बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में, इमरान ने फिल्म निर्माण को लेकर अपने विचार रखे। अभिनेता का मानना है कि किसी भी फिल्म की अवधि या उसका समय यह तय नहीं करता है कि वह बॉक्स ऑफिस पर सफल होगी या नहीं। इमरान बोले, "लंबी अवधि वाली कुछ फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करती हैं।" इसके बाद उन्होंने यह बताया कि आखिर फिल्म की सफलता या असफलता के पीछे या होता है।

कारण

कहानीकार और निर्देशकों पर टिकी फिल्म की सफलता

अभिनेता के अनुसार यह कहानीकार के कहानी कहने और निर्देशक के दृढ़ विश्वास पर निर्भर करता है कि फिल्म दर्शकों का ध्यान खींच पाती है या नहीं। इमरान का कहना है कि सिनेमा की दुनिया में ऐसे बहुत कम फिल्म निर्माता हैं, जो दर्शकों को 3 या 4 घंटे तक अपनी कहानी से जोड़े रखते हैं। किसी भी कहानी या फिल्म से दर्शकों को जोड़ने के लिए उसमें शानदार ढंग से लिखे गए और बेहद मनोरम दृश्य होने चाहिए।

निर्णय

बताया कितनी लंबी होनी चाहिए फिल्म  

इमरान ने यह भी बताया कि फिल्म के लिए सबसे सटीक अवधि क्या हो सकती है। अभिनेता ने कहा, "एक बार जब शो 2 घंटे और 15 मिनट से ज्यादा हो जाता है, तो शो की संख्या कम हो जाती है और इसलिए मुनाफा भी कम हो जाता है।" अभिनेता ने बताया कि यह वह गणित है जिसे निर्माता, वितरक और प्रदर्शक जानते हैं, लेकिन दर्शकों नहीं। इसलिए अपने लाभ को ध्यान में रखते हुए कई निर्णय लेते हैं।

शोटाइम

बॉलीवुड की दुनिया को दिखाएगी 'शोटाइम'

इमरान जल्द ही धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी बहुप्रतीक्षित सीरीज 'शोटाइम' में दिखाई देंगे। सीरीज का निर्देशन मिहिर देसाई और अर्चित कुमार ने मिलकर किया है। सीरीज दर्शकों को बॉलीवुड की चकाचौंध, ग्लैमर और रहस्यों के बारे में जानकारी देगी। इसमें मनोरंजन की दुनिया की वह गहराई दिखाई जाएगी, जो सबको चौंका देगी। 'शोटाइम' में इमरान के अलावा नसीरुद्दीन शाह, मौनी रॉय, महिमा मकवाना, श्रिया सरन हैं। यह 8 मार्च, 2024 को 'डिज्नी+हॉटस्टार' पर रिलीज होगी।

जानकारी

इन फिल्मों में दिखाई देंगे इमरान हाशमी

इमरान दक्षिण भारतीय सिनेमा में कदम रखने वाले हैं। अभिनेता पवन कल्याण के साथ फिल्म 'OG' में काम करते दिखाई देंगे। वह इस फिल्म में काम करने के लिए बेहद उत्साहित हैं। बीते दिनों, इमरान ने साउथ फिल्म निर्माताओं की जमकर तारीफ की थी।