इमरान हाशमी ने साउथ फिल्म निर्माताओं को बताया अनुशासित, बोले- बॉलीवुड को सीखने की जरूरत
बॉलीवुड फिल्मों में अपनी सीरियल किसर की छवि के लिए पहचाने जाने वाले अभिनेता इमरान हाशमी पिछले काफी दिनों से सुर्खियों में हैं। अपनी छवि तोड़ते हुए 'टाइगर 3' में खलनायक की भूमिका निभाने वाले इमरान की अदाकारी को सभी से सराहना मिली थी। अब हाल ही में अभिनेता ने फिल्म में खलनायक बनने और साउथ फिल्मों की ओर रुख करने के बारे में खुलकर बात की। इसके साथ ही इमरान ने दक्षिण भारतीय सिनेमा की जमकर तारीफ भी की।
कभी साउथ में कदम नहीं रखना चाहते थे इमरान
टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में इमरान ने खुलासा किया कि उन्होंने कभी भी साउथ में कदम रखने की नहीं सोची थी। अभिनेता पवन कल्याण के साथ फिल्म 'OG' में काम करते दिखाई देंगे। फिल्म के बारे में बात करते हुए इमरान ने कहा, "मैंने कभी भी दक्षिण फिल्म इंडस्ट्री में आने की कल्पना नहीं की थी, लेकिन यह एक शानदार स्क्रिप्ट और बेहतरीन किरदार था। सुजीत एक महान निर्देशक हैं और इसे बड़े स्तर पर बना रहे हैं।"
ज्यादा अनुशासित हैं साउथ निर्माता
इमरान ने साउथ फिल्म निर्माताओं की तारीफ की। अभिनेता ने कहा कि उन्हें लगता है कि साउथ के फिल्म निर्माता हिंदी सिनेमा के निर्माताओं से कहीं ज्यादा अनुशासित हैं। उनके अनुसार, साउथ निर्माता फिल्मों पर खर्च होने वाले हर पैसे का इस्तेमाल इस तरह करते हैं कि उसका असर पर्दे पर नजर आता है। हालांकि, हिंदी फिल्मों में अक्सर गलत चीजों में पैसा खर्च किया जाता है, जो पर्दे पर फिल्म के प्रदर्शन पर असर डालने में असफल रहता है।
साउथ फिल्मों से सीखने की जरूरत
इतना ही नहीं इमरान ने यहां तक कहा कि साउथ में फिल्में जिस तरह से बनाई जाती हैं उससे हमें (बॉलीवुड) बहुत कुछ सीखने की जरूरत है। इमरान बोले कि, "VFX से लेकर शानदार कहानियों तक के चयन में साउथ फिल्में हमेशा से बेहतर रही हैं। हमें उनकी बराबरी करने के लिए पहले बहुत सी गलतियों पर काम करना होगा। वे जिस तरह से फिल्में बनाते हैं उससे हमें बहुत कुछ सीखना है।"
बार-बार इमरान नहीं निभाना चाहते खलनायक का किरदार
फिल्मों में खलनायक की भूमिका निभाने के बारे में अपनी राय रखते हुए इमरान के कहा कि उन्हें यह करने में मजा आता है, लेकिन वह ऐसा बार-बार नहीं करना चाहते। अभिनेता बोले, "मैंने बतौर खलनायक कुछ भूमिकाएं निभाई हैं। मैं खलनायक की भूमिकाओं में नहीं रहना चाहता। हां, यह भूमिकाओं के साथ प्रयोग करने का एक शानदार समय है। लोग फिल्मों में इस तरह के किरदारों को पसंद कर रहे हैं, लेकिन मैं बार-बार यह नहीं करना चाहता।"
'टाइगर 3' में खलनायक बने इमरान
इमरान को सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म 'टाइगर 3' में खलनायक की भूमिका में देखा गया था। अभिनेता ने इससे पहले कई तरह के किरदार पर्दे पर निभाए थे, लेकिन यह पहली बार था जब वह खलनायक बन पर्दे पर आए।