
इमरान हाशमी ने खरीदी करोड़ों की रोल्स रॉयस, जानिए इसकी कीमत और उनका गाड़ियों का कलेक्शन
क्या है खबर?
अभिनेता इमरान हाशमी ने नए साल की शुरुआत में खुद को उपहार में एक नई चमचमाती गाड़ी दी है।
अभिनेता ने हाल ही में भारत की सबसे महंगी गाड़ी रोल्स रॉयस खरीदी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस गाड़ी की कीमत 12.25 करोड़ रुपये से अधिक है।
इमरान का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अपनी नई गाड़ी में बैठे हुए नजर आ रहे हैं।
आइए इमरान के गाड़ियों के कलेक्शन पर एक नजर डालते हैं।
कार कलेक्शन
इमरान के पास हैं ये कारें
इमरान को महंगी गाड़ियों में घूमना काफी पसंद है।
अभिनेता के कार कलेक्शन की बात करें तो उनके पास लेम्बोर्गिनी ह्यूराकन (3 करोड़ रुपये), रेंज रोवर वोग (1.7 करोड़ रुपये), मर्सिडीज S-क्लास (1.9 करोड़ रुपये), ऑडी A8 L (1.5 करोड़ रुपये) और BMW 5-सीरीज (55 लाख रुपये) जैसी कई गाड़ियां हैं।
इमरान को आखिरी बार 'टाइगर' फ्रैंचाइजी की तीसरी किस्त 'टाइगर 3' में देखा गया था।चर्चा है कि अब वह फरहान अख्तर की फिल्म 'डॉन 3' में नजर आएंगे।