दुनियाभर में मशहूर रैपर एमिनेम का भारत में नहीं हो रहा कोई कॉन्सर्ट, निराश हुए प्रशंसक
क्या है खबर?
अमेरिकी रैपर एमिनेम उर्फ मार्शल ब्रूस मैथर्स के भारतीय प्रशंसक पिछले कुछ दिनों से काफी उत्साहित थे और होते भी क्यों ना, एमिनेम पहली बार भारत में भारत में जाे धूम मचाने वाले थे।
खबर आई थी कि वह 3 जून, 2025 को मुंबई में प्रस्तुति देने जा रहे हैं, लेकिन इसमें कोई सच्चाई नहीं है।
दरअसल, रैपर की एजेंसी कैरा लुईस ग्रुप (CLG) ने खुलासा किया एमिनेम का भारत में कोई दौरा नहीं हो रहा है।
इनकार
एजेंसी ने बताया सच
एमिनेम के भारत दौरे की अटकलों को हाल ही में खारिज कर दिया गया है। रैपर का प्रतिनिधित्व करने वाली एजेंसी ने साफ इनकार कर दिया है कि गायक न तो भारत आ रहे हैं और ना ही उनका कोई शो हो रहा है।
एजेंसी के मुताबिक अगर भविष्य में एमिनेम का भारत में कोई दौरा होगा तो वो खुद इसकी आधिकारिक घोषणा करेगी। इसके साथ उन्होंने प्रशंसकों से इन अफवाहों पर विश्वास न करने के लिए कहा है।
एमिनेमे
निराश हुए एमिनेम के प्रशंसक
इस खबर के सामने आते ही एमिनेम के प्रशंसक निराश हो गए हैं। एक ने लिखा, 'मैं इसका बेसब्री से इंतजार रहा था।' एक अन्य लिखते हैं, 'मेरा दिल टूट गया है।'
बता दें एमिनेम को 'मॉकिंगबर्ड', 'लूज योरसेल्फ', 'विदाउट मी', 'रैप गॉड', 'स्टेन', 'द रियल स्लिम शेडी' और 'नॉट अफ्रेड' जैसे गानों के लिए जाना जाता हैं।
उन्होंने 15 ग्रैमी पुरस्कार जीते हैं। इसके अलावा वह गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी अपना नाम दर्ज करवा चुके हैं।