'इमरजेंसी' की रिलीज से पहले निर्माताओं ने दिया तोहफा, 99 रुपये में देख पाएंगे यह फिल्म
क्या है खबर?
काफी समय से अभिनेत्री कगंना रनौत अपनी आगामी फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। फिल्म की रिलीज को अब सिर्फ चंद दिन बाकी हैं।
यह फिल्म 17 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म के दो ट्रेलर पहले ही रिलीज हो चुके हैं और दोनों धमाकेदार हैं।
कंगना इन दिनों जोर-शोर से फिल्म का प्रचार कर रहे हैं। अब 'इमरजेंसी' की रिलीज से पहले निर्माताओं ने दर्शकों को बड़ा तोहफा दिया है।
इमरजेंसी
फिल्म में नजर आएंगे ये कलाकार
दरअसल, कंगना की फिल्म 'इमरजेंसी' को आप आगामी शुक्रवार यानी 17 जनवरी को केवल 99 रुपये में देख पाएंगे।
इस फिल्म में कंगना के अलावा सतीश कौशिक, श्रेयस तलपड़े, मिलिंद सोमन, विशाख नायर, महिमा चौधरी और अनुपम खेर जैसे कलाकार भी नजर आएंगे।
कंगना ने खुद इस फिल्म का निर्देशन किया है। फिल्म की कहानी भी उन्होंने ही लिखी है।
बता दें कि 'इमरजेंसी' की रिलीज से पहले कंगना को झटका लगा है। यह फिल्म बांग्लादेश में रिलीज नहीं होगी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
Tickets of #Emergency is up...for Friday...it's ₹99
— BINGED (@Binged_) January 15, 2025
A good deal to enter the market... pic.twitter.com/1jZ9HGkJMV