Page Loader
'इमरजेंसी' की रिलीज से पहले निर्माताओं ने दिया तोहफा, 99 रुपये में देख पाएंगे यह फिल्म 
केवल 99 रुपये में देख पाएंगे कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@kanganaranaut)

'इमरजेंसी' की रिलीज से पहले निर्माताओं ने दिया तोहफा, 99 रुपये में देख पाएंगे यह फिल्म 

Jan 15, 2025
10:51 am

क्या है खबर?

काफी समय से अभिनेत्री कगंना रनौत अपनी आगामी फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। फिल्म की रिलीज को अब सिर्फ चंद दिन बाकी हैं। यह फिल्म 17 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म के दो ट्रेलर पहले ही रिलीज हो चुके हैं और दोनों धमाकेदार हैं। कंगना इन दिनों जोर-शोर से फिल्म का प्रचार कर रहे हैं। अब 'इमरजेंसी' की रिलीज से पहले निर्माताओं ने दर्शकों को बड़ा तोहफा दिया है।

इमरजेंसी

फिल्म में नजर आएंगे ये कलाकार 

दरअसल, कंगना की फिल्म 'इमरजेंसी' को आप आगामी शुक्रवार यानी 17 जनवरी को केवल 99 रुपये में देख पाएंगे। इस फिल्म में कंगना के अलावा सतीश कौशिक, श्रेयस तलपड़े, मिलिंद सोमन, विशाख नायर, महिमा चौधरी और अनुपम खेर जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। कंगना ने खुद इस फिल्म का निर्देशन किया है। फिल्म की कहानी भी उन्होंने ही लिखी है। बता दें कि 'इमरजेंसी' की रिलीज से पहले कंगना को झटका लगा है। यह फिल्म बांग्लादेश में रिलीज नहीं होगी।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट