LOADING...
'इमरजेंसी' को पंजाब में बैन करने की मांग, SGPC ने मुख्यमंत्री भगवंत मान को लिखा पत्र 
'इमरजेंसी' को पंजाब में बैन करने की मांग (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@kanganaranaut)

'इमरजेंसी' को पंजाब में बैन करने की मांग, SGPC ने मुख्यमंत्री भगवंत मान को लिखा पत्र 

Jan 16, 2025
06:11 pm

क्या है खबर?

कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' कल यानी 17 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है, लेकिन रिलीज से पहले कंगना को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, 'इमरजेंसी' को लेकर एक बार फिर से पंजाब में विरोध शुरू हो गया है। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) ने फिल्म पर रोक लगाने की मांग की है। SGPC के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री भगवंत मान को पंजाब में फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने के लिए पत्र लिखा है।

विरोध

SGPC ने कंगना पर लगाया ये आरोप

SGPC ने फिल्म में सिखों की छवि खराब करने और इतिहास को गलत तरीके से पेश करने के आरोप लगाए हैं। उन्होंने अपने पत्र में लिखा कि अगर यह फिल्म पंजाब में रिलीज होती है, तो सिख समुदाय के बीच रोष और आक्रोश पैदा होगा। इसलिए यह सरकार की जिम्मेदारी है कि वह इस फिल्म को राज्य में रिलीज न होने दें। बता दें कि बांग्लादेश में फिल्म की रिलीज पर पहले ही रोक लग गई है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट

जानकारी

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ देखी फिल्म

कंगना फिल्म का जमकर प्रचार कर रही हैं। उन्होंने हाल ही में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ एक विशेष स्क्रीनिंग में फिल्म देखी। उनका एक वीडियो भी सामने आया है। इससे पहले कंगना केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ फिल्म देख चुकी हैं।