
'इमरजेंसी' की रिलीज पर रोक के बीच निर्माताओं ने किया बॉम्बे हाई कोर्ट का रुख
क्या है खबर?
मौजूदा वक्त में अभिनेत्री कंगना रनौत अपनी आगामी फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। उनकी यह फिल्म विवादों से घिरी हुई है।
दरअसल, सिख समुदाय फिल्म पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने की मांग कर रहा है। फिल्म को लेकर विवाद गहराता जा रहा है, जिसके चलते इसकी रिलीज भी टल गई है।
अब 'इमरजेंसी' के निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज पर रोक के बीच बॉम्बे हाई कोर्ट का रुख किया है।
रिपोर्ट
आज आएगा फैसला
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 'इमरजेंसी' को लेकर बढ़ते विवाद के बीच जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज ने बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।
उन्होंने एक याचिका दायर करते हुए केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) को कंगना की फिल्म 'इमरजेंसी' को सर्टिफिकेट देने की मांग की है।
इस मामले पर अदालत ने आज यानी 4 सितंबर को सुनवाई करने पर सहमति जताई है।
इस पर फैसला आज आ सकता है।
इमरजेंसी
6 सितंबर को रिलीज होने वाली थी फिल्म
'इमरजेंसी' 6 सितंबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन सिख समुदाय फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग कर रहा है, जिसके चलते फिल्म की रिलीज टल गई है।
इस फिल्म पर सिख समुदाय को हत्यारा दिखाने का आरोप लगाया है। इसमें कंगना न सिर्फ पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में नजर आएंगी, बल्कि उन्होंने इसके निर्देशन की कमान भी संभाली है।
'इमरजेंसी' में श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी, सतीश कौशिक और अनुपम खेर जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं।