एल्विश यादव ने जेल से बाहर आकर साझा किया पहला वीडियो, बोले- न्यायपालिका पर है भरोसा
'बिग बॉस OTT 2' के विजेता और यूट्यूबर एल्विश यादव सांपों के जहर से जुड़े मामले को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए है। यूट्यूबर को 17 मार्च को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया था, जिसके बाद उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। इसके बाद 22 मार्च को एल्विश को जमानत मिल गई और अब उन्होंने यूट्यूब पर वीडियो साझा किया है। इसमें एल्विश जेल में बिताए गए अपने समय को लेकर बात कर रहे हैं।
एल्विश ने कही अच्छी शुरुआत करने की बात
एल्विश ने 14 मिनट के वीडियो को अपने यूट्यूब चैनल पर साझा किया है, जिसमें वह गाड़ी में नजर आ रहे हैं। एल्विश कहते हैं, "इसमें कोई संदेह नहीं है कि यह एक हफ्ता जीवन का बहुत बुरा दौर था। उस समय के बारे में क्या बात करूं, जब मैं जेल में था। अब एक अच्छी शुरुआत करते हैं।" यूट्यूबर ने अपना साथ देने वाले, न देने वाले और यहां तक कि बुरा-भला कहने वालों को भी धन्यवाद कहा है।
फिर से काम पर लौटे एल्विश
इस दौरान एल्विश बताते हैं कि वह फिर से अपने काम पर लौट चुके हैं। इस हफ्ते में उनका जिनता भी काम अधूरा रह गया, अब वह उसे पूरा करना चाहते हैं और साथ ही उन्हें अपने नुकसान की भरपाई भी करनी है। जेल में बिताए गए समय को अपने जीवन का हिस्सा बताते हुए एल्विश कहते हैं कि इस पूरे प्रकरण के बाद उन्हें अहसास हो गया है कि अपना परिवार अपना ही होता है।
"ना कभी गलत कहते हैं, ना करते हैं"
एल्विश ने यह भी कहा कि उन्हें न्यायपालिका पर भरोसा है और जो भी होगा सही होगा। साथ ही बताया कि वह अपने परिवार के साथ सूरत में होली मनाने वाले हैं। वह कहते हैं, "ना हम कुछ गलत कहते हैं, ना कुछ गलत करते हैं। अब मैं इस समय का भी सामना करूंगा। भगवान न करे कि किसी को भी ऐसी परेशानी का सामना करना पड़े, जिनका मैंने किया है। मैं अब इस परेशानी से भी निपट लूंगा।"
प्रशंसकों का जताया आभार
एल्विश वीडियो में अपनी मां सुषमा यादव के साथ भी बातचीत करते नजर आ रहे हैं, जिनका कहना है कि ये 7 दिन उनके लिए 7 जन्मों की तरह थे। इसके साथ ही एल्विश ने प्रशंसकों का उनका साथ देने के लिए आभार भी जताया।
जानिए क्या था यह पूरा मामला
बीते साल नोएडा पुलिस ने सेक्टर-51 के एक बैंक्वेट हॉल से 9 सांपों को बचाया गया था, जिसमें कोबरा भी थे। साथ ही सांपों का 20 मिली जहर बरामद हुआ था। इस दौरान पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया था, जिन्होंने एल्विश को इस सबके पीछे बताया था। इसके बाद एल्विश के खिलाफ मामला दर्ज हुआ। इसके अलावा गुरुग्राम की अदालत ने भी एल्विश को यूट्यूबर सागर ठाकुर उर्फ मैक्सटर्न संग मारपीट के मामले में जमानत दे दी है।