एल्विश यादव पर यूट्यूबर मैक्सटर्न को जान से मारने की धमकी देने का आरोप, जानिए मामला
क्या है खबर?
'बिग बॉस OTT 2' के विजेता और मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव अक्सर ही विवादों में घिर जाते हैं।
बीते दिनों जहां एक रेस्तरां में एल्विश ने एक युवक को थप्पड़ जड़ दिया था तो अब वह फिर से मुसीबत में घिर गए हैं।
अब एल्विश पर यूट्यूबर सागर ठाकुर उर्फ मैक्सटर्न ने गंभीर आरोप लगाते हुए वीडियो साझा किया है।
मैक्सटर्न का कहना है कि एल्विश ने उन्हें धमकी दी है।
आइए जानते हैं ये पूरा मामला क्या है।
आरोप
मैक्सटर्न ने लगाया जान से मरने की धमकी देने का आरोप
यूट्यूबर मैक्सटर्न ने शुक्रवार (8 मार्च) की देर रात अपना वीडियो एक्स पर जारी कर घटना की जानकारी दी।
उनका आरोप है कि एल्विश ने उन्हें जान से मरने की धमकी दी। घटना के समय वह अकेले थे, लेकिन एल्विश अपने साथ कई सारे लोग लेकर आए थे।
मैक्सटर्न ने बताया कि वह ठीक हैं, लेकिन उनके होंठ पर चोट आई है क्योंकि वह 8 लोगों से लड़े थे।
यूट्यूबर ने घटना का वीडियो जारी करने की भी बात कही।
ट्विटर पोस्ट
देखिए क्या कहना है मैक्सटर्न का
8-10 Elvish’s man vs Maxtern!
— Maxtern (@RealMaxtern) March 7, 2024
Video shubhah daalta kya ladaee hui h ! pic.twitter.com/HsKyrVmREr
मामला
मुनव्वर फारूकी से एल्विश की दोस्ती बनी विवाद की वजह
कहा जा रहा है कि यह सब तब शुरू हुआ जब मैक्सटर्न ने 'बिग बॉस 17' के विजेता मुनव्वर फारूकी के साथ एल्विश की दोस्ती का मजाक बनाया।
मैक्सटर्न ने एल्विश को एक कट्टर हिंदू और भगवान राम का भक्त होने का दावा करने के लिए पाखंडी कहा।
साथ ही मुनव्वर के साथ उनकी दोस्ती पर सवाल उठाए, जो भगवान राम और माता सीता पर अपने आपत्तिजनक चुटकुलों के कारण जांच के घेरे में आए थे।
मांग
एल्विश के खिलाफ कार्रवाई की उठी मांग
मैक्सटर्न के आरोप लगाए जाने के कुछ घंटों बाद ही कि घटना का एक वीडियो इंटरनेट पर सामने आया।
इस वीडियो में एल्विश एक कमरे में आते हैं और सीधे मैक्सटर्न की ओर जाते हैं और उसे लात-घूसों से मारना शुरू कर देते हैं।
एल्विश के पीछे कई सारे लोग भी आते हैं और सभी मैक्सटर्न के साथ मारपीट करते हैं।
इस वीडियो के वायरल होने के बाद से ही लोग एल्विश के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
ट्विटर पोस्ट
देखिए वायरल होता घटना का वीडियो
Maxtern vs Elvish pic.twitter.com/9sZOLKyVBU
— Sheldon (@cooooper11) March 8, 2024
बयान
एल्विश ने कही किसी को अपनी धार्मिक भावनाएं साबित न करने की बात
एल्विश ने भी वीडियो जारी कर मुनव्वर के साथ अपनी दोस्ती के लिए हो रही आलोचना पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उनका कहना है कि उन्हें किसी को भी अपनी धार्मिक भावनाएं साबित करने की जरूरत नहीं है।
एल्विश कहते हैं कि वह मुंबई में इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (ISPL) मैच के दौरान सिर्फ मुनव्वर के साथ मजाक-मस्ती कर रहे थे।
इसके साथ ही उन्होंने उनके परिवार को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वालों को भी फटकार लगाई।
ट्विटर पोस्ट
देखिए क्या कहना है एल्विश का
🙏🏻❤️Happy Mahashivratri pic.twitter.com/pZ70IfIaqu
— Elvish Yadav (@ElvishYadav) March 8, 2024