LOADING...
यूट्यूबर एल्विश यादव ने रणबीर कपूर से क्यों मांगी माफी? 
आलिया भट्ट से शादी करना चाहते थे यूट्यूबर एल्विश यादव (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@elvish_yadav)

यूट्यूबर एल्विश यादव ने रणबीर कपूर से क्यों मांगी माफी? 

Mar 07, 2025
12:11 pm

क्या है खबर?

यूट्यूबर और 'बिग बॉस OTT 2' के विजेता एल्विश यादव किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। वह अक्सर किसी न किसी कारण चर्चा में रहते हैं। अब एल्विश अपने पॉडकास्ट को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। दरअसल, हाल ही में एल्विश के पॉडकास्ट के नए एपिसोड में प्रतीक सहजपाल आए थे। बातचीत के दौरान एल्विश ने खुलासा किया कि वह अभिनेत्री आलिया भट्ट से शादी करना चाहते थे। इसके तुरंत बाद उन्होंने रणबीर कपूर से माफी मांगी।

बयान

जानिए क्या है मामला 

हाल ही में एल्विश के पॉडकास्ट में बतौर मेहमान प्रतीक सहजपाल पहुंचे। इस पॉडकास्ट के दौरान एल्विश ने उनसे कई मुद्दों पर सवाल किया। बात करते हुए यूट्यूबर ने प्रतीक से उनकी पसंदीदा अभिनेत्री के बारे में पूछा और प्रतीक ने बताया कि आलिया उन्हें बहुत अच्छी लगती हैं। एल्विश ने प्रतीक की बात से सहमति जताई और कहा, "मुझे भी आलिया पसंद हैं। मैं उनसे शादी करना चाहता था। क्यों हमने यह विषय छेड़ दिया? सॉरी रणबीर भाई।"

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो