Page Loader
बिग बॉस 16: एकता कपूर फिल्मों के लिए नए चेहरे की तलाश में करेंगी एंट्री
नए चेहरे की तलाश में हैं एकता कपूर (तस्वीर: इंस्टा/@ektarkapoor)

बिग बॉस 16: एकता कपूर फिल्मों के लिए नए चेहरे की तलाश में करेंगी एंट्री

Jan 12, 2023
07:48 pm

क्या है खबर?

फिल्म निर्माता एकता कपूर जल्द 'बिग बॉस 16' में एंट्री करने वाली हैं। पिछले साल उन्होंने 'बिग बॉस 15' की विजेता रहीं तेजस्वी प्रकाश को 'नागिन 6' के लिए साइन किया था। अब वह खूद 'बिग बॉस 16' के घर के अंदर जाकर उस एक प्रतियोगी के नाम की घोषणा करने वाली हैं, जिसे उन्होंने अपनी अकपमिंग फिल्म के लिए चुना है। एकता ने घोषणा की है कि वह अपनी आगामी फिल्म के लिए एक नए चेहरे को कास्ट करेंगी।

एकता

एकता ने 'नागिन 6' को कहा अलविदा

'नागिन 6' अपने अंतिम पड़ाव पर है। उन्होंने एक वीडियो साझा करते हुए शो को अलविदा कहा है। एकता ने इंस्टाग्राम पर वीडियो साझा करते हुए लिखा, 'इस नगीना के लिए ढेर सारा प्यार! उन्हें बिग बॉस के घर में पाया था। इस बार मैं एक फिल्म की घोषणा के लिए 'बिग बॉस 16' में जा रही हूं। देखते हैं कि हमें वहां क्या मिलता है।" अब यह देखना दिलचस्प होगा कि एकता की फिल्म में कौन नजर आएगा।

इंस्टाग्राम पोस्ट

एकता का इंस्टा पोस्ट