'ड्रीम गर्ल 2' की सफलता के लिए एकता कपूर करेंगी पार्टी का आयोजन, शामिल होंगे सितारे
राज शांडिल्य के निर्देशन में बनी फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' को दर्शकों का बेशुमार प्यार मिल रहा है। इसमें आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे की जोड़ी नजर आ रही हैं। फिल्म अपनी रिलीज के पहले दिन से ही टिकट खिड़की पर शानदार कारोबार कर रही है। अब खबर है कि एकता कपूर बहुत जल्द 'ड्रीम गर्ल 2' की बॉक्स ऑफिस पर सफलता के लिए एक पार्टी की मेजबानी करने वाली हैं, जिसमें बॉलीवुड के तमाम सितारे शिरकत करेंगे।
6 सितंबर को होगा पार्टी का आयोजन
बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एकता 6 सितंबर की शाम मुंबई स्थित अपने घर में इस पार्टी का आयोजन करने के लिए तैयार हैं। इस जश्न के कार्यक्रम में 'ड्रीम गर्ल 2' की पूरी स्टारकास्ट शामिल होगी। इसमें शानदार कलाकार और क्रू भी शामिल होंगे, जिन्होंने इस फिल्म को सुपरहिट बनाया है। 'ड्रीम गर्ल 2' अब तक बॉक्स ऑफिस पर 86.06 करोड़ रुपये बटोर चुकी है और इसकी कमाई तेजी से 100 करोड़ रुपये की ओर है।
'ड्रीम गर्ल' का सीक्वल है 'ड्रीम गर्ल 2'
'ड्रीम गर्ल 2' में अन्नू कपूर, परेश रावल, सीमा पहवा, विजय राज, मनोज जोशी, राजपाल यादव और असरानी जैसे कलाकार भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। 'ड्रीम गर्ल 2' 2019 में आई 'ड्रीम गर्ल' का सीक्वल है। 20 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया था। इसमें आयुष्मान की जोड़ी अनन्या की जगह नुसरत भरूचा के साथ बनी थी। 'ड्रीम गर्ल' ZEE5 पर उपलब्ध है।