
'बालाजी टेलीफिल्म्स' के नाम पर कलाकारों के साथ ठगी, एकता कपूर ने दर्ज कराई शिकायत
क्या है खबर?
फिल्ममेकर एकता कपूर ने रविवार को लोगों को सूचित किया कि कुछ लोग उनकी कंपनी बालाजी टेलिफिल्म्स और ALT डिजिटल एंटरटेनमेंट का नाम लेकर कलाकारों को ठग रहे हैं।
उन्होंने कलाकारों को इस जालसाजी से बचने के लिए आगाह किया और कहा कि किसी भी ठगी के शिकार होने पर कंपनी या वह जिम्मेदार नहीं होंगी।
एकता ने इन ठगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की और उन्होंने लोगों ने उन्हें ऐसे लोगों की सूचना देने की अपील की है।
नोटिस
एकता ने शेयर किया कंपनी का बयान
एकता ने अपनी कंपनी की ओर से आधिकारिक बयान शेयर किया है।
बयान में लिखा गया है, 'हमें पता चला है कि कुछ लोग आर्थिक लाभ के लिए फर्जी दस्तावेज दिखाकर खुद को बालाजी टेलीफिल्म्स और ALT डिजिटल एंटरटेनमेंट का कास्टिंग एजेंट बता रहे हैं। बालाजी टेलीफिल्म्स ने ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस शिकायत दर्ज कराई है।"
इन नोटिस के जरिए कंपनी ने नए कलाकारों को ऐसे धोखेबाजों से बचने के लिए भी आगाह किया।
बयान
किसी नुकसान की जिम्मेदार नहीं होंगी एकता या उनकी कंपनी
नोटिस में आगे लिखा गया, 'कोई भी कलाकार ऐसे लोगों से किसी भी प्रकार का लेनदेन अपने रिस्क पर करे। बालाजी टेलीफिल्म्स, ALT डिजिटल एंटरटेनमेंट और एकता कपूर किसी तरह के नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होंगे। हम यह साफ करते हैं कि बालाजी टेलीफिल्म्स, ALT डिजिटल एंटरटेनमेंट और एकता कपूर ने कभी भी किसी कलाकार से पैसों की मांग नहीं की है।'
कंपनी ने ऐसे जालसाजों की सूचना balajicasting@balajitelefilms.com ईमेल आइडी पर देने की अपील की है।
करियर
टेलीविजन और फिल्मों के बाद OTT पर भी किया कमाल
एकता कपूर टेलीविजन और बॉलीवुड की सबसे सफल प्रोड्यूसर्स में से एक हैं। उन्होंने 1994 में बालाजी टेलीफिल्म्स की शुरुआत की थी। इस प्रोडक्शन हाउस ने टीवी के सबसे यादगार धारावाहिक बनाए। एकता 'क्योंकि सास भी कभी बहू थीट और 'कहानी घर-घर की' जैसे शो से मशहूर हुईं।
बालाजी मोशन पिक्चर्स के जरिए उन्होंने फिल्म जगत में कदम रखा। इसके बाद उन्होंने ALT डिजिटल एंटरटेनमेंट से OTT पर भी अपनी धाक जमाई।
चर्चित शो
इन चर्चित शो से एकता बनीं टीवी क्वीन
एकता ने टीवी को 'क्योंकि...' और 'कहानी घर-घर की' के अलावा, 'कसौटी जिंदगी की', 'कहीं किसी रोज', 'पवित्र रिश्ता', 'कुमकुम भाग्य', 'नागिन' जैसे अनेक आइकॉनिक शो दिए।
इन दिनों एकता की फिल्म 'दोबारा' चर्चा में है। इसे उन्होंने सुनील खेत्रपाल के साथ मिलकर को-प्रोड्यूस किया है।
आने वाले समय में एकता की फिल्म 'गुडबाय' देखने मिलेगी। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, नाना गुप्ता और रश्मिका मंदाना जैसे सितारे नजर आएंगे।