निमृत कौर को मिलेगी एकता कपूर की 'लव सेक्स और धोखा 2'- रिपोर्ट
क्या है खबर?
बिग बॉस के घर से प्रतिभागियों के किस्मत का ताला खुलता है, यह बात नई नहीं है। बिग बॉस में हिस्सा लेकर कई प्रतियोगियों के करियर ने उड़ान भरी।
ऐसा ही कुछ जल्द ही बिग बॉस के घर में भी देखने को मिलने वाला है।
कुछ दिन पहले ही खबर आई थी कि प्रोड्यूसर एकता कपूर 'बिग बॉस' के घर में जाकर अपनी किसी सदस्य को अपनी नई फिल्म ऑफर करेंगी।
अब इस प्रतियोगी की जानकारी सामने आई है।
खबर
बिग बॉस में फिल्म का ऐलान करेंगी एकता
खबर थी कि एकता कपूर बिग बॉस के घर में जाकर अपनी नई फिल्म 'लव सेक्स और धोखा (LSD) 2' का ऐलान करेंगी। साथ ही वह घर के किसी एक सदस्य को अपनी फिल्म के लिए साइन भी करेंगी।
एकता के साथ शो में फिल्म के निर्देशक दिबाकर बनर्जी भी जाएंगे।
एकता अपनी फिल्म के लिए किसे साइन करेंगी, इसको लेकर तरह-तरह की चर्चा हो रही थी।
अब खबर है कि एकता फिल्म में निमृत कौर अहलूवालिया को साइन करेंगी।
चर्चा
मेल लीड को लेकर है यह चर्चा
मीडिया रिपोर्ट्स में इशारों-इशारों में यह भी कहा जा रहा है कि इस फिल्म में निमृत किसी कपूर स्टार के साथ नजर आएंगी।
ऐसे में प्रशंसक तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं कि कौन-सा कपूर अभिनेता इस फिल्म का हिस्सा हो सकता है।
फिलहाल इस खबर के बाद निमृत के प्रशंसक बेहद उत्साहित हैं। निमृत के प्रशंसक अकसर सोशल मीडिया पर उनके सपोर्ट में ट्रेंड चलाते नजर आते हैं।
निमृत कौर अहलूवालिया
बिग बॉस की सबसे चर्चित सदस्यों में एक हैं निमृत
निमृत बिग बॉस 16 की सबसे चर्चित कंटेंस्टेंट में से एक हैं।
सोशल मीडिया पर अकसर कभी उनके सपोर्ट में तो कभी उनके खिलाफ ट्रेंड चलते रहते हैं।
वह शो में अब्दु रोजिक के साथ खट्टी-मीठी केमिस्ट्री के कारण चर्चा में रहीं। हालांकि, इसके लिए सलमान खान ने उनकी फटकार भी लगाई थी कि अब्दु के बिना वह कहीं नजर नहीं आतीं।
निमृत टीवी शो 'छोटी सरदारनी' से मशहूर हुई थीं।
LSD
राजकुमार राव की डेब्यू फिल्म थी LSD
साल 2010 में रिलीज हुई फिल्म 'लव सेक्स और धोखा' में राजकुमार राव, नुसरत भरूचा, अंशुमन झा, आशीष शर्मा, अमित सियाल और नेहा चौहान ऐसे कलाकार दिखे थे।
यह राजुकमार राव की डेब्यू फिल्म थी।
दो करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने 9.8 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था।
IMDb पर इस फिल्म की 7.2 रेटिंग है। इस फिल्म का आप ZEE5 पर लुत्फ ले सकते हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
'बिग बॉस 16' पिछले साल अक्टूबर में शुरू हुआ था। शो को सलमान खान होस्ट कर रहे हैं। घर के अंदर सदस्यों के बीच प्यार-तकरार के कारण यह लगातार चर्चा में रहता है। शो धीमे-धीमे फिनाले के नजदीक पहुंच चुका है।