
एकता कपूर ने ट्रांसजेंडर को दिया बॉलीवुड में मौका, बनाया फिल्म 'LSD 2' की लीड हीरोइन
क्या है खबर?
एकता कपूर छोटे पर्दे पर कई नए चेहरों को लॉन्च कर चुकी हैं। मौनी रॉय और राजीव खंडेलवाल जैसे कई सितारों को एकता ने घर-घर में पहचान दिलाई।
अब निर्माता बॉलीवुड में भी एक नया चेहरा लॉन्च करने जा रही हैं। दरअसल, उन्होंने ट्रांसजेंडर बोनिता उर्फ कुल्लू को अपनी फिल्म 'लव सेक्स और धोखा 2' का हिस्सा बना दिया है।
इसकी घोषणा एकता ने सोशल मीडिया पर बोनिता की कास्टिंग से जुड़ा एक वीडियो साझा कर की है।
वीडियो
सच हुआ बोनिता का सपना
एकता ने जो वीडियो साझा किया है, उसमें ट्रांसवुमन बोनिता राज पुरोहित अपना परिचय देती दिख रही हैं।
वह कहती हैं, "मैं राजस्थान के एक छोटे से गांव से हूं। शुरुआत से ही मैंने अपने बारे में फिल्मों के जरिए जाना। जब मैं फिल्मों में अपने जैसा कोई इंसान देखती थी तो सोचती थी कि मेरी कहानी भी मायने रखती है। कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि मुझे एक्टिंग करने का मौका मिलेगा। सपने सचमुच सच होते हैं।"
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
Sapno ke shehar mein, Kulu found her calling 🫶🏽⚧️
— BalajiMotionPictures (@balajimotionpic) April 7, 2024
Meet KULU, our first lead of #LoveSexAurDhokha2, in cinemas on 19th April!@EktaaRKapoor @DibakarBanerjee #FaaraSheikh @Roymouni @swastika24 @TusshKapoor @sophie_choudry @The_AnuMalik @uorfi_ #BonitaRajpurohit pic.twitter.com/RvwuERsZOi
प्रतिक्रिया
जानिए कैसी रही लोगों की प्रतिक्रिया
बोनिता का वीडियो देख लोग उन्हें इस नए सफर के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं और इस पहल के लिए एकता की तारीफ कर रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा, 'तुम स्टार हो और सितारे हमेशा चमकते रहते हैं।' एक ने लिखा, 'ये कास्टिंग कुछ ऐसी है, जो हमारी सोच से बिल्कुल परे थी। एकता ने बड़ा सरप्राइज दिया है।'
कुछ लोग एकता ये यह भी पूछ रहे हैं कि क्या निमरत अहलूवालिया और उर्फी जावेद फिल्म में नहीं हैं?
भिड़ंत
'मिस्टर एंड मिसेज माही' से होगी 'LSD 2' की टक्कर
एकता की यह फिल्म 19 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। हालांकि, पहले यह 14 फरवरी को दर्शकों के बीच आने वाली थी।
खास बात यह है कि करण जौहर भी 19 अप्रैल को ही अपनी फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म में जाह्नवी कपूर और राजकुमार राव की जोड़ी नजर आएगी। ]
करण ने बीते साल नवंबर को अपनी इस फिल्म की रिलीज तारीख का ऐलान किया था।
फिल्म
'लव सेक्स और धोखा' के बारे में जानिए
2010 में आई 'लव सेक्स और धोखा' में MMS कांड, ऑनर किलिंग और स्टिंग ऑपरेशन सहित कुछ दिलचस्प विषयों को छुआ गया था।
फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी। 2 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने लगभग 10 करोड़ रुपये कमाए थे।
इसमें अंशुमन झा, नुसरत भरूचा और राजकुमार राव जैसे कलाकार दिखे थे। इन तीनों ने ही इस फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा था। अब 14 साल बाद इसका सीक्वल आ रहा है।