Page Loader
'लव सेक्स और धोखा 2' की रिलीज तारीख का ऐलान, करण जौहर से भिड़ेंगी एकता कपूर
एकता कपूर ने किया फिल्म 'लव सेक्स और धोखा 2' की रिलीज तारीख का ऐलान

'लव सेक्स और धोखा 2' की रिलीज तारीख का ऐलान, करण जौहर से भिड़ेंगी एकता कपूर

Feb 14, 2024
11:13 am

क्या है खबर?

निर्माता एकता कपूर ने अपने करियर में न सिर्फ एक से बढ़कर एक धारावाहिकों का निर्माण किया है, बल्कि कुछ बेहतरीन फिल्में भी बॉलीवुड को दी हैं। पिछले काफी समय से वह फिल्म 'लव सेक्स और धाेखा' की दूसरी किस्त 'लव सेक्स और धोखा 2' को लेकर सुर्खियों में हैं और अब उन्होंने इसकी रिलीज तारीख का ऐलान भी कर दिया। इसी के साथ उन्होंने फिल्म का मोशन पोस्टर भी प्रशंसकों के साथ साझा किया है।

ऐलान

19 अप्रैल को सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटाएगी फिल्म

एकता ने एक्स पर मोशन पोस्टर साझा कर लिखा, 'ये वैलेंटाइन नहीं आसान, बस इतना समझ लीजिए। 'लव सेक्स और धोखा' का दरिया है और डूब के जाना है। 'लव सेक्स और धोखा 2' 19 अप्रैल को सिनेमाघरों में आ रही है।' बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन जाने-माने निर्देशक दिबाकर बनर्जी कर रहे हैं। एकता का पोस्ट देख फिल्म के प्रशंसक बेसब्र हो गए हैं। एक ने लिखा, 'बस अब कास्टिंग से जुड़ा खुलासा भी कर ही दीजिए।'

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए एकता का पोस्ट

टकराव

करण से बॉक्स ऑफिस पर मुकाबला करेंगी एकता

बता दें कि पहले एकता की यह फिल्म 16 फरवरी, 2024 को दर्शकों के बीच आने वाली थी और अब इसकी रिलीज के लिए दर्शकों को थोड़ा और इंतजार करना होगा। खास बात है कि 19 अप्रैल को ही करण जौहर भी अपनी फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म में जाह्नवी कपूर और राजकुमार राव की जोड़ी नजर आएगी। करण ने बीते साल नवंबर को अपनी इस फिल्म की रिलीज तारीख की घोषणा की थी।

स्टारकास्ट

'लव सेक्स और धोखा' में दिखे थे ये कलाकार

2010 में आई 'लव सेक्स और धोखा' में MMS कांड, ऑनर किलिंग और स्टिंग ऑपरेशन सहित कुछ दिलचस्प विषयों को छुआ गया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी। 2 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने लगभग 10 करोड़ रुपये कमाए थे। इसमें अंशुमन झा, नुसरत भरूचा और राजकुमार राव जैसे कलाकार दिखे थे। इन तीनों ने ही इस फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा था। एकता अब 14 साल बाद इसका सीक्वल आ रहा है।

आगामी फिल्में

एकता और करण की आने वाली दूसरी फिल्में

एकता पिछली बार फिल्म 'थैंक यू फॉर कमिंग' लेकर आई थीं। हालांकि, उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर असफल रही थी। अब वह फिल्म 'द क्रू भी लेकर आ रही हैं, जिसे वह रिया कपूर के साथ मिलकर बना रही हैं। उनकी इस फिल्म में कृति सैनन, करीना कपूर और तब्बू नजर आएंगी। उधर करण फिल्म 'योद्धा' दर्शकों के बीच पेश करेंगे। वह पहली बार किसी एक्शन फिल्म का निर्माण कर रहे हैं। इसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा मुख्य भूमिका में हैं।