Page Loader
निमृत कौर को मिली एकता कपूर की 'लव सेक्स और धोखा 2'? अभिनेत्री ने किया खुलासा
निमृत कौर अहलूवालिया को मिली फिल्म 'लव सेक्स और धोखा 2' (तस्वीर: इंस्टा/@nimritahluwalia)

निमृत कौर को मिली एकता कपूर की 'लव सेक्स और धोखा 2'? अभिनेत्री ने किया खुलासा

Feb 08, 2023
11:06 am

क्या है खबर?

'छोटी सरदारनी' से अभिनय की दुनिया में कदम रखने वाली निमृत कौर अहलूवालिया ने रियलिटी शो 'बिग बॉस 16' में अपनी भागीदारी से काफी सुर्खियां बटोरी। हालांकि, निमृत को सेमीफाइनल सप्ताह में बाहर कर दिया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, निर्माता एकता कपूर ने अपनी आगामी फिल्म 'लव सेक्स और धोखा 2' में निमृत को साइन किया है। हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं हुई है। अब इन खबरों पर अभिनेत्री ने अपनी प्रतिकिया दी है।

एकता

निमृत कौर ने कही ये बात 

फ्री प्रेस जर्नल के अनुसार निमृत ने कहा, "मैं सातवें आसमान पर हूं। यह अविश्वसनीय है। मैं एकता मैम की आभारी हूं और बिग बॉस की भी। अगर यह मंच नहीं होता तो वह मुझे कभी नहीं देखती। मुझे नहीं पता कि वह मुझे जानती भी है या नहीं। मैं अभी बाहर आई हूं और फिल्म को लेकर मेरी कोई बातचीत नहीं हुई है और न ही मैंने स्क्रिप्ट पढ़ी है, इसलिए मेरी ओर से कोई टिप्पणी करना गलत होगा।"