Page Loader
'एक बदनाम आश्रम' का ट्रेलर जारी, जानिए कब और कहां देख पाएंगे वेब सीरीज 

'एक बदनाम आश्रम' का ट्रेलर जारी, जानिए कब और कहां देख पाएंगे वेब सीरीज 

Feb 19, 2025
05:41 pm

क्या है खबर?

बॉबी देओल काफी समय से अपनी आगामी वेब सीरीज 'एक बदनाम आश्रम' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। 'आश्रम' के तीसरे सीजन के दूसरे भाग का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जो जल्द खत्म होने वाला है। अब आखिरकार निर्माताओं ने 'एक बदनाम आश्रम' का ट्रेलर जारी कर दिया है, जो सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर है। बॉबी सीरीज में बाबा निराला बन लौट रहे हैं। आइए बताते हैं आप यह सीरीज कब और कहां देख पाएंगे।

रिलीज तारीख

सीरीज में नजर आएंगे ये कलाकार 

'एक बदनाम आश्रम' का प्रीमियर 27 फरवरी, 2025 से MX प्लेयर पर होगा। निर्माताओं ने लिखा, 'आपके सब्र का लड्डू आ रहा है, 27 फरवरी को MX प्लेयर पर।' इसमें में चंदन रॉय सान्याल, अदिति पोहनकर, तुषार पांडे, ईशा गुप्ता, दर्शन कुमार, त्रिधा चौधरी और अनुप्रिया गोयनका जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। प्रकाश झा इसके निर्देशक हैं। 'आश्रम' 28 अगस्त, 2020 को रिलीज हुई थी, वहीं इसका दूसरा सीजन 11 नवंबर, 2020 और तीसरा 3 जून, 2022 को आया था।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट