'एक बदनाम आश्रम' का टीजर जारी, बाबा निराला बनकर लौट रहे बॉबी देओल
क्या है खबर?
बॉबी देओल की सुपरहिट वेब सीरीज 'आश्रम' के अब तक 3 सीजन रिलीज हो चुके हैं, जिन्हें दर्शकों का खूब प्यार मिला। इसमें उन्होंने गंभीर और नकारात्मक किरदार निभाकर खूब सुर्खियां बटोरी।
अब 'आश्रम' के तीसरे सीजन के दूसरे भाग का टीजर सामने आ गया है, जिसका नाम 'एक बदनाम आश्रम' रखा गया है। यह टीजर सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर है।
बॉबी सीरीज में बाबा निराला बन लौट रहे हैं। आइए बताते हैं आप यह सीरीज कहां देख पाएंगे।
एक बदनाम आश्रम
सीरीज में नजर आएंगे ये कलाकार
'एक बदनाम आश्रम' का प्रीमियर जल्द ही MX प्लेयर पर होगा। फिलहाल इसकी रिलीज तारीख सामने नहीं आई है।
बॉबी के अलावा इस सीरीज में में चंदन रॉय सान्याल, अदिति पोहनकर, तुषार पांडे, ईशा गुप्ता, दर्शन कुमार, त्रिधा चौधरी और अनुप्रिया गोयनका जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। प्रकाश झा इसके निर्देशक हैं।
बता दें कि 'आश्रम' साल 28 अगस्त, 2020 को रिलीज हुई थी, वहीं इसका दूसरा सीजन 11 नवंबर, 2020 और तीसरा 3 जून, 2022 को आया था।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
ek naya aarambh hone jaa raha hai! #EkBadnaamAashram Season 3 Part 2 presented by @VimalElaichi, coming soon on Amazon MX Player!#EkBadnaamAashram #EkBadnaamAashramOnAmazonMXPlayer #ComingSoon #AmazonMXPlayer #ForFree #ForYou pic.twitter.com/Kid2xULSP7
— Amazon MX Player (@amazonMXPlayer) February 12, 2025