पोन्नियन सेलवन' के निर्माता लाइका प्रोडक्शन के दफ्तरों में ED की छापेमारी, धोखाधड़ी का मामला दर्ज
दक्षिण भारतीय फिल्मों की सबसे बड़ी निर्माता कंपनियों में से एक LYCA (लाइका) प्रोडक्शन मुसीबत में घिर गई है। कंपनी के दफ्तरों में प्रवर्तन निदेशालय (ED) छापेमारी कर रही है। कंपनी पर पैसों की धोखाधड़ी को लेकर मामला भी दर्ज किया गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, चेन्नई में कंपनी के 8 दफ्तरों पर छापेमारी जारी है। इस धोखाधड़ी के बारे में विस्तृत जानकारी सामने नहीं आई है। फिलहाल निर्माताओं ने भी इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
दक्षिण भारतीय सिनेमा की प्रतिष्ठित कंपनी है लाइका
लाइका प्रोडक्शन दक्षिण भारतीय सिनेमा की प्रतिष्ठित निर्माता कंपनी है और कई बड़े बजट की फिल्मों की निर्माण कर चुकी है। इन दिनों इस बैनर की फिल्म 'पोन्नियिन सेलवन 2' चर्चा में है। मणिरत्नम की इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन कमाई जारी है। यह कंपनी अक्षय कुमार की 'राम सेतु' और जाह्नवी कपूर की 'गुडलक जेरी' जैसी फिल्मों का भी निर्माण कर चुकी है। इसके अलावा कंपनी 'पुष्पा', 'RRR' जैसी बड़ी फिल्मों की डिस्ट्रीब्यूटर रह चुकी है।
चेन्नई में ED ने की छापेमारी
छापेमारी पर नहीं आया कोई आधिकारिक बयान
मंगलवार सुबह प्रोडक्शन हाउस के दफ्तरों पर छापेमारी की खबर सामने। तब से ही लोगों को कंपनी के आधिकारिक बयान का इंतजार है। हालांकि, इस बारे में लाइका और ED, दोनों के ओर से ही कोई बयान जारी नहीं किया गया है। ऐसे में लोगों को छापेमारी की वजह और अन्य जानकारियों का इंतजार है। रिपोर्ट्स के अनुसार, ED को प्रोडक्शन हाउस के खिलाफ पैसों की धोखाधड़ी की शिकायत मिली थी, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है।
2014 में हुई थी कंपनी की शुरुआत
लाइका प्रोडक्शन की शुरुआत 2014 में हुई थी। ब्रिटेन में रहने वाले श्रीलंका के निवासी सुभाषकरण अलीराजा ने इसकी स्थापना की थी। 2018 में आई रजनीकांत की फिल्म '2.0' से कंपनी को लोकप्रियता मिली थी। '2.0' सबसे महंगी तमिल फिल्मों में से एक है। बीते साल मार्च में सुभाषकरण के जन्मदिन के मौके पर कंपनी ने 10 बड़े बॉलीवुड निर्माताओं के साथ करार का ऐलान किया था। इनमें संजय लीला भंसाली, आनंद एल राय, दिनेश विजान जैसे नाम शामिल थे।
यूरोप में भी लग चुके हैं हेर-फेर के आरोप
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी पर पैसों के हेर-फेर के आरोप पहले भी लगते रहे हैं। लाइका मूल रूप से एक दूरसंचार कंपनी है, जिसका कारोबार यूरोप में फैला हुआ है। लाइका मोबाइल्स यूरोप में बड़ी दूरसंचार कंपनी मानी जाती है। खबरों की मानें तो वहां भी कंपनी पर आर्थिक धोखाझड़ी के आरोप लग चुके हैं। कंपनी पर हवाला के जरिए पैसों की धोखाधड़ी का आरोप भी लग चुका है।